प्रयागराज (ब्‍यूरो)। भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए राहतभरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी सरकारी अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाया गया है। जिसमें हीट वेव के मरीजों को रखा जाएगा। इससे उनकी रिकवरी तेज होगी। इसके साथ ही सीएमओ ने मरीजों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। इस पर कॉल करके तत्काल मरीज को सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं।

एसी वाले कोल्ड रूम देंगे राहत
बेली अस्पताल में हीट वेव के कहर को देखते हुए दस बेड का कोल्ड रूम बनाया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ। एके अखौरी ने बताया कि इसमें एसी लगाए गए हैं। इस रूम में हीट वेव के मरीजों का भर्ती किया जा रहा है। इसी तरह अन्य सरकारी अस्पतालों में भी कोल्ड रूम का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही दूर दराज बनाए गए स्वास्थ्य केंद्रों और सरकारी अस्पतालों में तैनात डाक्टर्स के अवकाश भी निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही सीएमओ आफिस में बनाए गए कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल करके मरीज को तत्काल इलाज भी दिलवाया जा सकता है। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 05322644644 पर कॉल करना होगा।

एंबुलेंस को करना होगा कॉल
सीएमओ डॉ। आशु पांडेय ने बताया कि मरीजों की सहायता के लिए 108 नंबर एंबुलेंस को एलर्ट मोड पर रखा गया है। इस पर कॉल करके एंबुंलेंस को सूचित किया जा सकता है। सभी एंबुलेंस पर ओआरएस घोल और दवाएं रखवाई गई हैं। बता दें कि जिले में अब तक 150 से अधिक लोगों के हीट वेव की चपेट में आने की खबर है। तमाम लोगों की मौत भी गर्मी से होना बताई जा रही है। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्ट नही की गई है।