प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर में जुआरी भी नोट गिनने की मशीन रखते हैं। पड़ गए न हैरत में। धूमनगंज में शनिवार को चकिया मैदान में जुआ खेलते हुए पकड़े गए दीपक सरदार के घर से नोट गिनने की मशीन बरामद की गई है। इसके अलावा दस लाख रुपये नकद बरामद किया गया है।

ये है मामला
गुरुमीत सिंह उर्फ दीपक सरदार निवासी न्यू कैण्ट, मो.अनीस निवासी भडऱा नैनी और शरद सोनकर निवासी न्यू कैण्ट को पुलिस ने धूमनगंज पुलिस ने पकड़ा था। गिरफ्तारी के बाद दीपक सरदार की तबियत खराब हो गई। जिस पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहां तबियत ठीक होने पर पुलिस ने पूछताछ की। जिस पर पता चला कि जुआ एवं अन्य अवैध कामों की रकम उसके घर में है। रविवार को धूमनगंज पुलिस दीपक के न्यू कैण्ट स्थित घर पहुंची। इस दौरान दीपक के कई परिचित वहां पहुंच गए। उन लोगों ने पुलिस का विरोध किया, मगर पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत किया। इसके बाद घर के अंदर तलाशी ली गई। घर के अंदर से पुलिस को दस लाख रुपये और नोट गिनने की मशीन मिली। पुलिस के मुताबिक दीपक सरदार शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। दबिश में धूमनगंज के दारोगा शैलेंद्र कुमार, सुशील कुमार सिंह, अजीत सिंह, सिपाही जयशंकर सिंह, जितेंद्र सिंह, अतुल कुमार राय शामिल रहे।