प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज के स्पा सेंटरों का इंटनरेशनल नेटवर्क है। स्पा सेंटर लोकल ही नहीं, बल्कि देश विदेश में मशहूर हैं। यहां के स्पा सेंटर में मसाज कराने के लिए लोकल के अलावा यूपी के अन्य जिलों और दूसरे प्रदेशों से भी लोग आते हैं। इसका खुलासा दबिश में पकड़े गए लोगों से हुआ है। यही नहीं, सिविल लाइंस पुलिस को तीन डायरी भी मिली है। जिसमें सैकड़ों नंबर दर्ज हैं। स्पा संचालकों ने इस बात की तस्दीक की है कि ये मोबाइल नंबर उनके ग्राहकों के हैं। जोकि समय समय पर प्रयागराज में उनके स्पा में विजिट करते हैं। स्पा सेंटरों का नेटवर्क देखकर पुलिस हैरान है। सिविल लाइंस में चार स्पा सेंटर पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस दौरान वहां से बीस लोग संदिग्ध हाल में पकड़े गए। जिसमें से 13 महिलाएं हैं। जबकि सात पुरुष हैं। स्पा कराने आए इन पुरुषों की कुंडली सिविल लाइंस पुलिस ने खंगाली है। पता चला है कि ये सभी स्पा सेंटर में समय समय पर आते रहे हैं। इन्हीं के जरिए ये भी पता चला है कि स्पा सेंटरों में बाहर से ग्राहक आते हैं।
आंध्र प्रदेश से आया था ग्राहक
एक स्पा सेंटर से पुलिस ने टीवी रामारेड्डी को पकड़ा। टीवी रामारेड्डी जमीनदार कालोनी थाना रायावरम गोदावरी पूर्व आंध्रप्रदेश का रहने वाला है। पूूछताछ में पहले उसने बताया कि वह स्पा करता है, बाद में पता चला कि वह खुद स्पा कराने आया था। पुलिस को टीवी रामारेड्डी पर शक है कि स्पा सेंटरों में लड़कियों की सप्लाई करता है, या फिर इस नेटवर्क का अहम हिस्सा है। टीवी रामारेड्डी के अलावा पुलिस ने मो.इरफान को पकड़ा। इरफान मिया माधवबाड़ी थाना प्रेम नगर, बरेली का रहने वाला है। पूछताछ में इरफान ने बताया कि वह प्रयागराज आया था। थकान की वजह से मसाज कराने स्पा सेंटर में चला आया। पुलिस ने अनुज तिवारी को पकड़ा। अनुज तिवारी मछलीशहर जौनपुर का रहने वाला है। पूछताछ में अनुज ने बताया कि वह भी मसाज कराने स्पा सेंटर आया था। कड़ाई से पूछताछ करने पर अनुज ने बताया कि वह कई बार स्पा सेंटर में आ चुका है। एक स्पा सेंटर से पुलिस ने राहुल कालिया को पकड़ा। राहुल कालिया पालमपुर थाना पिलखुआ हापुड़ का रहने वाला है। इनके अलावा पुलिस ने मो.रिजवान निवासी इस्माइलगंज थाना फूलपुर, सतीश पंडित निवासी नैनी चकदोंदी, यमुनानगर, रामगोपाल निवासी फाफामऊ बाजार को भी पकड़ा है। इन तीनों ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर स्पा सेंटर में आते हैं।
डायरी ने खोला राज
स्पा सेंटरों से मिली डायरी ने नेशनल, इंटरनेशनल कनेक्शन का राज खोला है। स्पा सेंटर संचालक दिल्ली के रहने वाले कई ऐसे लोगों के सम्पर्क में हैं। जोकि प्रयागराज विजिट पर आने वालों को मसाज की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। दिल्ली का नेटवर्क यहां पर काम करता है। वो भी बेहद आसानी से।
स्पा सेंटरों के मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस सभी बीस आरोपितों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी। विवेचक ने आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन दिया है।
रामाश्रय यादव
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस
कई आरोपितों ने जमानत के लिए कोर्ट में
अर्जी दी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। स्पा सेंटरों में पकड़े गए सभी आरोपितों को कोर्ट ने दोबारा रिमांड पर जेल भेज दिया है।
- गुलाब चंद्र अग्रहरि, शासकीय अधिवक्ता