प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र अभिषेक गुप्ता की पिटाई का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। सात दिन से चौबीस घंटा छात्र धरना दिए हुए हैं। छात्र अपनी डिमांड पर अड़े हैं तो यूनिवर्सिटी प्रशासन कई दिन पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच बुधवार को कोई वार्ता नहीं हुई। ऐसे में छात्र अभी भी धरना जारी रखकर अपने साथ न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं। बुधवार को दोपहर में छात्रों ने माहौल गरमाने की कोशिश की, मगर कुछ देर बाद नारेबाजी करके छात्र शांत हो गए।
क्या है पूरा प्रकरण
छात्र अभिषेक गुप्ता का आरोप है कि प्राक्टर आफिस में उसे बुलाकर पीटा गया। उसके साथ अभद्रता की गई। उसकी पैंट उतरवाई गई। इस आरोप को लेकर अभिषेक ने अपना एक वीडियो वायरल किया। इसके बाद पिटाई को लेकर एक आडियो वायरल हुआ। जिसके बाद से छात्र प्राक्टोरियल बोर्ड को निलंबित करने की मांग को लेकर धरना दिए हुए हैं। तीस जनवरी से छात्र लाइब्रेरी गेट पर चौबीस घंटा जमा हैं।
यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट कर दिया है रुख
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कई दिन पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि पूरा मामला कुलपति के संज्ञान में है। छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। दोनों पक्ष अपनी शिकायत रखें। इसके बाद कार्रवाई होगी। हालांकि इसके पहले छात्रों को अपना धरना समाप्त करना होगा, तभी शिकायत सुनी जाएगी।
छात्रों के व्यवहार से सहमे रहे शहरी
लाइब्रेरी गेट पर धरना दे रहे छात्रों के समर्थन में सैकड़ों छात्रों ने सोमवार और मंगलवार को चक्काजाम किया। इस दौरान छात्रों ने शहरियों के साथ अभद्रता भी की। जिसे लेकर शहरियों में छात्रों के व्यवहार को लेकर आक्रोश है। बुधवार को चक्काजाम तो नहीं हुआ मगर दोपहर में सैकड़ों छात्र लाइब्रेरी गेट पर जमा हो गए। इस दौरान छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उधर से गुजरने वाले शहरी डरे सहमे रहे। हालांकि छात्रों ने चक्काजाम नहीं किया। मगर सैकड़ों लोग बवाल के डर से छात्रों की भीड़ देखकर वापस लौट गए।
यूनिवर्सिटी के अंदर माहौल सामान्य हो गया है। छात्रों की कक्षाएं चल रही हैं। पढऩे वाले छात्र अपनी क्लासेज अटेंड कर रहे हैं। कुछ अराजकतत्व माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर रहे हैं। मगर पढऩे वाले छात्र उनके साथ नहीं हैं।
डा.राकेश सिंह, चीफ प्राक्टर यूनिवर्सिटी
हाईकोर्ट बार ने दिया समर्थन
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने धरना दे रहे छात्रों का समर्थन किया है। अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों का उत्पीडऩ कर रहा है। छात्रों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधानसभा में उठा पिटाई का मुद्दा
विधानसभा में भी यूनिवर्सिटी का मामला उठाया गया। सपा प्रमुख पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विधानसभा में छात्र अभिषेक गुप्ता की पिटाई का मामला उठाया। कहा कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी से इस मसले पर हस्तक्षेप की मांग की।