प्रयागराज ब्यूरो । करेली के गंगागंज में मायके जा रही महिला अधिवक्ता से अराजकतत्वों ने अभद्रता की। चलती बाइक से अधिवक्ता को स्टॉल खींच कर गिरा दिया। अधिवक्ता गंभीर चोटें आईं। उनके पति को भी मारापीटा गया। अधिवक्ता और उसके पति की सोने की चेन लूट ली गई। मामले में तीन लोगों के नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अधिवक्ता का आरोप है पुलिस हमलावरों की मदद कर रही है। घटना के दौरान वहां भीड़ लग गई। तमाम लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है।
लीडर रोड की रहने वाली गुंजा कन्नौजिया हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। वह अपने पति आशीष श्रीवास्तव के साथ मंगलवार की रात मायके गंगागंज जा रही थीं। रास्ते में स्टार डेयर के आगे खड़े अराजकतत्वों ने अधिवक्ता का स्टॉल खींच लिया। जिससे अधिवक्ता चलती बाइक से गिर पड़ीं। उन्हें गंभीर चोट आई। इस दौरान अराजकतत्वों ने महिला अधिवक्ता को पीटा उनकी चेन छीन ली। विरोध करने पर पति आशीष को तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया। काफी देर तक पति पत्नी दोनों सड़क पर पड़े रहे। इसके बाद उनके एक परिचित पहुंचे। वे दोनों को अस्पताल ले गए। मामले में अधिवक्ता ने गोलू गुप्ता, दीपक कुशवाहा और हिमांशु को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पुलिस पर लगाया आरोप
महिला अधिवक्ता गुंजा कन्नौजिया ने आरोप लगाया कि दरोगा गिरीश राय मोहल्ले के अराजकतत्वों को शह देते हैं। जिसकी वजह से मोहल्ले में अराजकतत्वों ने अपनी गुंडई से लोगों को परेशान कर रखा है। आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचे दरोगा गिरीश राय ने अराजकतत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

मां को दी जान से मारने की धमकी
महिला अधिवक्ता का आरोप है कि गुरुवार शाम को उनकी मां गुड्डी देवी दवा लेने डा.शमीम की क्लिीनिक पर गई थीं। लौटते वक्त पर क्लिीनिक के सामने बने चबूतरे पर थककर बैठ गईं। इस दौरान गोलू गुप्ता और दीपक कुशवाहा बाइक से वहां पहुंचा और उसने उनकी मां को जान से मारने की धमकी दी। महिला अधिवक्ता ने कहा कि दोनों उनकी मां को धमकी देने गए थे, इसकी तस्दीक वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से की जा सकती है।