प्रयागराज ब्यूरो । देश भर में स्थित नेशनल लॉ कॉलेज से लॉ का कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इंटर्नशिप ऑफर की है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार की तरफ से देश के सभी नेशनल लॉ कालेजेज को लेटर भेज दिया गया है। इंटर्नशिप का पीरिएड न्यूनतम चार सप्ताह का होगा। इसका लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो लॉ फाइव इयर कोर्स कर रहे हैं। हाई कोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर इसकी डिटेल उपलब्ध करा दी है।
स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी लाभ
इस ऑफर का लाभ स्टेट यूनिवर्सिटी या उससे एफीलिएटेड कॉलेजेज के छात्रों को भी मिलेगा। शर्त इतनी है कि कोर्स लॉ फाइव इयर ही हो। तीन साल का कोर्स ज्वाइन करने वाले छात्रों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इंटरर्नशिप के दौरान छात्रों को न्यायिक कामकाज में अमूल्य व्यवहारिक अनुभव और अंतर्दृष्टि प्रदान की जायेगी। इस संबंध में सभी नेशनल लॉ कालेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रमुखों को रजिस्ट्रार राजीव भारती ने पत्र भेजा और उनसे आग्रह किया है कि वे छात्रों को इसके लिए अॅवेयर करें।
छठें सेमेस्टर के छात्र करेंगे आवेदन

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इंटर्नशिप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट 222.ड्डद्यद्यड्डद्धड्डड्ढड्डस्रद्धद्बद्दद्धष्शह्वह्म्ह्ल.द्बठ्ठ पर भी उपलब्ध करा दी है।
योजना के तहत विधि छात्र इलाहाबाद उच्च न्यायालय (प्रयागराज और लखनऊ में) में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयनित आवेदकों को कम से कम चार सप्ताह की अवधि के लिए एक गैर-पारिश्रमिक इंटर्नशिप की पेशकश की जा सकती है।
इसके लिए आवेदक को बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त पांच वर्षीय विधि डिग्री कार्यक्रम में नामांकित होना चाहिए।
आवेदक को अपने पांच वर्षीय लॉ कोर्स के चौथे या पांचवें वर्ष में होना चाहिए।
हालांकि, कोई आवेदक जो छठे सेमेस्टर/तीसरे वर्ष की अंतिम परीक्षा में उपस्थित हुआ हो, वह भी आवेदन कर सकता है, बशर्ते उसका शैक्षणिक रिकार्ड संतोषजनक हो।
आवेदक का शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या रिकार्ड अच्छा होना चाहिए और उसके पास बुनियादी कंप्यूटर कौशल, कानूनी शोध में निपुणता होनी चाहिए।
किसी वकील, ला फर्म या न्यायालय के साथ आवेदक ने कम से कम चार सप्ताह की अवधि की कम से कम दो अन्य इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी की हो।

आनलाइन कर सकेंगे आवेदन
इंटर्नशिप ज्वाइन करने के इच्छुक छात्रों को आनलाइन मोड में आवेदन करना होगा। इंटर्नशिप शुरू होने की प्रस्तावित तिथि से तीन महीने पहले आवेदन किया जा सकेगा। इसको लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को भी लेटर भेजा है। हाई कोर्ट की तरफ से जारी की गयी डिटेल के अनुसार शार्टलिस्ट कैंडीडेट को उनकी इंटर्नशिप की शुरुआत की तारीख लगभग एक महीने पहले बताई जाएगी। आवेदक द्वारा अपनी इंटर्नशिप के तीन सप्ताह सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद लॉ इंटर्न दो सप्ताह के लिए इंटर्नशिप के विस्तार के लिए आवेदन कर सकता है।