यह है फीस

300 टू व्हीलर की फीस

600 फोर व्हीलर की फीस

99 परसेंट व्हीकल्स में पुरानी नंबर प्लेट लगी

01 मार्च 2019 को केंद्र सरकार ने जारी किया था आदेश

15 अक्टूबर 2020 थी लास्ट डेट

-आम दिनों में 150 से अधिक का काम होता होता था, लेकिन सोमवार को हुए सिर्फ दो काम

-आरटीओ में सिर्फ नई नंबर प्लेट वालों का ही हुआ काम

-पुरानी नंबर प्लेट वाले व्हीकल्स के ट्रांसफर, री-रजिस्ट्रेशन, फिटनेस से किया इंकार

PRAYAGRAJ: नए नियम लागू होने के बाद सोमवार को आरटीओ ऑफिस में व्हीकल संबंधी काम कराने पहुंचे ज्यादातर लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। व्हीकल में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगी होने से एआरटीओ डॉ। सियाराम वर्मा ने व्हीकल संबंधी कोई भी काम करने से मना कर दिया। इसके बाद लोग काम कराने के लिए आरटीओ कर्मचारियों से सिफारिश करते रहे। लेकिन उनकी नए नियम के आगे उनकी एक न चली। आखिरकार उनको निराश होकर लौटना पड़ा।

दलाल उठा रहे थे फायदा

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने से परेशान लोग इधर-उधर घूम नजर आए। इसका फायदा आरटीओ ऑफिस के बाहर घूमने वाले दलालों ने जमकर फायदा उठाया। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में जानकारी कम होने से कई लोग दलालों के चंगुल में फंस गए। कुछ लोगों ने तो दलालों को मुंहमांगी रकम तक दे डाली। यहां पर लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में ऐसा समझाया गया कि लोग कंफ्यूज हो गए। कॉमर्शियल व्हीकल संबंधी काम कराने वाले कई लोग तो उनके चंगुल में आ गए। इनमें ऑटो, टैक्स, मैजिक चालक ज्यादा थे। इन सभी को ऑनलाइन अप्लाई कर हाई सिक्योरिटी हासिल करने की जानकारी बिलकुल जीरो थी।

यह रहा काम का आलम

आरटीओ ऑफिस में डेली ट्रांसफर, डुप्लीकेट, परमिट और फिटनेस संबंधित 150 से अधिक काम होता था। जबकि सोमवार को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व्हीकल में न होने से सिर्फ दो व्हीकल संबंधित काम हो पाया है।

ऐसे मिल रही नई नंबर प्लेट

-परिवहन विभाग की वेबसाइट एचटीपीएस बुक माई एचएसआरपी डॉट काम पर बुक कर सकते हैं।

-वेबसाइट पर जाकर व्हीकल नंबर, कंपनी, फ्यूल कैटेगरी के साथ अन्य ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

-इसके बाद डीलर्स की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। निर्धारित फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी।

-फीस जमा करते ही मोबाइल पर एक सप्ताह बाद आपको डीलर्स से नंबर प्लेट मिलने का मैसेज आ जाएगा।

बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व्हीकल संबंधित कोई वर्क नहीं किया जा रहा है। सब काम ऑनलाइन हो गया है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आसानी से ऑनलाइन वेबसाइड पर जाकर बुक करते है। किसी भी व्यक्ति को दलालों के चक्कर में फंसने की जरुरत नहीं है।

-डॉ। सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रशासन