प्रयागराज ब्यूरो । ठंड में रोड पर गाडिय़ों की हाई स्पीड मौत का कारण बन सकती है। यह बात हम यूं ही आप को डराने के लिए नहीं बात रहे हैं। दरअसल इधर कुछ दिनों में सड़कों पर एक्सीडेंट की संख्या बढ़ गई है। इन हादसे से कई लोग असमय काल की गाम में समा चुके हैं। यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। इसके पीछे मौसम में परिवर्तन, फॉग और ड्रिंक एण्ड ड्राइव बड़ी वजह है। यह बात ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग के एक्सपर्ट कहते हैं। उनकी बातों पर गौर करें तो कह सकते हैं कि ड्राइविंग के समय अपनी सुरक्षा अपने हाथ। थोड़ी सी लापरवाही किसी भी मोड़ पर एक्सीडेंट और मौत का कारण बन सकती है।

रोंगटे खड़े कर देंगे यह आंकड़े
जिले भर में पूरे 11 महीने के एक्सीडेंट और मरने वालों के रेकार्ड रोंगटे खड़े करने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से ट्रैफिक पुलिस के दस्तावेजों पर गौर करें तो 2023 में नवंबर महीने तक 1150 रोड एक्सीडेंट हुई। इससे भी बड़ी व चौंकाने वाली बात यह है कि इन हादसों में 505 लोगों की मौत हो गई। कुछ ऑन द स्पॉट दम तोड़ तो कईयों की सांसे अस्पताल जाते समय रास्ते में या हॉस्पिटल पहुंच कर थम गईं। हादसे मिले जख्म का दर्द यहीं से नहीं थमा। एक्सीडेंट की इन घटनाओं में 770 लोग घायल भी हुए। मतलब यह कि अच्छे खासे स्वस्थ लोग थोड़ी सी चूक या लापरवाही में मौत के मुंह बच तो गए पर जख्म आजीवन अखरते रहेंगे। इन सबमें सिर्फ नवंबर में एक्सडेंट की घटनाएं मात्र 92 हुईं। अफसरों की मानें तो यह पिछले वर्ष नवंबर माह में हुए एक्सीडेंट से कम हैं। बताते हैं कि पिछले वर्ष नंबर महीने में 113 हादसे हुए थे। इस साल के नवंबर महीने में हुए एक्सीडेंट के आंकड़ों को देखें तो 15 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।


ब्लैक स्पॉट पर लगेंगे ग्लोसाइन बोर्ड
एक्सीडेंट के पीछे ओवर लोडिंग को भी एक्सपर्ट वजह मानते हैं। इसे लेकर किए गए सवाल पर आरटीओ प्रवर्तन ने ओवर लोडिंग पर कार्रवाई का ब्योरा सार्वजनिक किया। बताया कि इस साल ओवर लोड चलने वाली 966 गाडिय़ों को बंद यानी सीज किया गया। जबकि 1296 गाडिय़ों का ओवर लोडिंग में चालान किया गया। इस ओवर लोड गाडिय़ों पर कार्रवाई का मुद्दा शुक्रवार दोपहर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को लेकर आयोजित सेमिनार में भी गर्म रहा। मौजूद परिवहन आयुक्त ने रोड सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर आए। उनके सवाल पर बताया गया कि जिले में कुल 41 ब्लैक स्पॉट थे। जिनमें से अब सिर्फ 07 ही शेष रह गए हैं। यह सात भी महाकुंभ कार्यों में शामिल हैं। काम पूरा होने तक इन सातों ब्लैक स्पॉट पर ग्लोसाइन बोर्ड लगाया जाएगा।


यह बातें बचाएंगी सफर में जान
ठंड के मौसम में ड्राइविंग करने वाले शख्स को विशेष सतर्कता रहते हुए ड्रिंक बिल्कुल नहीं करें।
शीशे से सामने नहीं दिखाई दे तो गाड़ी रोककर शीशा साफ कर लें, वाइपर भी चलाकर शीशा साफ कर सकते हैं।
चूंकि ठंड में आलस्य व नींद अधिक आती है, इसलिए ऐसा हो तो दुकान पर गाड़ी खड़ी करके चाय कॉफी जरूर लें।
ठंडी में गाड़ी चलाते समय इंडिकेटर जलाकर जरूर रखें। रोड पर लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल बोर्ड का पालन करें।
रोड के डिवाइडर पर कट हो या तिराहे और चौराहे, बहुत सतर्क होकर गाड़ी निकालें अचानक वाहन टर्न नहीं करें।
गाड़ी को टर्न करते समय अपने आगे पीछे आने वाली गाडिय़ों को अच्छी तरह से देख लें, अन्यथा एक्सीडेंट हो सकता है।
रोड के किनारे यदि गाड़ी खड़ी कर रहे हैं तो इंडिकेटर तब तक जलाकर रखें जब तक कि गाड़ी वहां से हटा नहीं लेते।
पर्याप्त जगह होने पर ही गाड़ी से साइड लें या फिर उसे ओवर टेक करने की कोशिश करें, जबरदस्ती बिल्कुल नहीं करें।
सफर यदि बाइक से कर रहे हैं तो आगे या पीछे अथवां साइड से चलने वाली गाडिय़ों से दूरी बनाकर रखें।
हेलमेट लगाकर रखें और साइड लेते वक्त पूरी तरह से सतर्कता बरतते हुए चालक को हार्न जरूर दीजिए।

जान लीजिए किस महीने कितनी मौतें
माह एक्सीडेंट मौत घायल
जनवरी 102 35 71
फरवरी 114 58 60
मार्च 118 61 73
अप्रैल 95 39 66
मई 110 37 87
जून 127 58 83
जुलाई 100 44 64
अगस्त 107 46 71
सितंबर 85 34 61
अक्टूबर 100 49 70
नवंबर 92 44 64
------------------------
ग्यारह माह 1150 505 770
-------------------------

बाक्स
तीन बार चालान तो घर पहुंचेगी नोटिस
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा गोष्ठी में प्रमुख सचिव ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को शपथ दिलाई। मन पर नियंत्रण नहीं होने से बरती जाने वाली लापरवाही को को वह बताए एक्सीडेंट का कारण है। कहा कि स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच कर चालकों का वेरीफिकेशन स्वास्थ्य जांच कराई जाय। तीन बार से अधिक चालान वाले वाहनों का परमिट निरस्त किए जाने के लिए नोटिस जारी करने एवं वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं। हिट एण्ड रन के मामलों का त्वरित निस्तारण एवं सहायता राशि दिलाने निर्देश दिए। टोल प्लाजा को निर्देश दिए कि वह ओवर लोड वाहनों की सूचित अविलंब विभाग को उपलब्ध कराएं।