उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग 29 अक्टूबर को कराएगा लिखित परीक्षा

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों के लिए प्राचार्य पद की लिखित परीक्षा 29 अक्टूबर को होगी। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने शनिवार को अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। सचिव का कहना है कि प्रतियोगी आयोग के पोर्टल से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

290 पदों पर होनी है नियुक्ति

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने एडेड डिग्री कालेजों में प्राचार्यो की नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 49 के तहत भर्ती निकाली है। आयोग ने 290 पदों के लिए आनलाइन आवेदन 15 मार्च से 17 अप्रैल 2019 तक लिया था। लिखित परीक्षा के लिए 1200 के करीब आवेदन हुए हैं। लिखित परीक्षा पहले अक्टूबर, फिर दिसंबर 2019 में प्रस्तावित थी। लेकिन, आयोग की तैयारी न होने से परीक्षा टल गई थी। इसके बाद एक मार्च को परीक्षा की तारीख तय हुई। इस बार भी तैयारी पूरी न होने से परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। फिर 29 मार्च व उसके बाद 19 अप्रैल फिर 11 अक्टूबर को परीक्षा प्रस्तावित की गई, जिसे लाकडाउन के चलते टालना पड़ा था। अब संशय खत्म हो गया है। परीक्षा प्रयागराज में ही होने के संकेत हैं। सचिव डा। वंदना त्रिपाठी ने बताया कि प्रवेश पत्र आयोग के पोर्टल पर अपलोड हैं अभ्यर्थी उसे अपलोड कर लें।