प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शासकीय अधिवक्ता और हिन्दू जागरण मंच के संयोजक आचार्य राजेश त्रिपाठी ने सुरक्षा की मांग की है। आचार्य राजेश त्रिपाठी बीस लाख की ठगी का शिकार हो चुके हैं। इस मामले की पैरवी करने पर आचार्य को जान से मारने की धमकी मिली है। जिस पर जार्जटाउन थाने में केस दर्ज हुआ है। सुरक्षा की मांग को लेकर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को ज्ञापन सौंपा। पुलिस कमिश्नर ने जांच के बाद सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

ये है मामला
आचार्य राजेश त्रिपाठी के बेटे ने पिछले वर्ष नीट की परीक्षा दी थी। रिजल्ट आने के बाद एक कंसल्टेंसी कंपनी का फोन आचार्य राजेश त्रिपाठी के पास आया। कंपनी की काउंसलर ने आचार्य को बताया कि उनके बेटे का एडमीशन रेपुटेटेड कालेज में हो जाएगा। इसके लिए आचार्य राजेश त्रिपाठी ने करीब बीस लाख रुपये का भुगतान कंसल्टेंसी कंपनी को कर दिया। मगर एडमीशन कराने के बजाए कंपनी फरार हो गई। जिस पर राजेश त्रिपाठी ने जार्जटाउन थाने में कंपनी के कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले दिनों आचार्य राजेश के पास एक फोन आया। जिसमें फोन करने वाले ने मामले की पैरवी करने पर आचार्य को जान से मारने की धमकी। इस मामले में भी आचार्य ने जार्जटाउन थाने में केस दर्ज कराया है।