प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बुधवार को ठठेरी बाजार की ऐतिहासिक तीसरी होली का आयोजन ठठेरी बाजार व्यापार मंडल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने रंग अबीर को होलिका माई में चढ़ा कर होली की विधिवत आरंभ किया। इसके बाद होलियारो की बारात श्याम भवन मार्केट से उठकर पूरे बाजार में घूमी। इसमें दूल्हे के रूप में हीरा लाल कसेरा और अनुज गुप्ता रहे तो दुल्हन बने अध्यक्ष चंदू कसेरा और महामंत्री रोहित कसेरा ने सभी को गुदगुदाया। होलियारों की टोली ने हर घर में हर दुकान को रंगों से सराबोर और कर दिया 30 फीट की पिचकारी से रंग चलाया गया।

दिखी धार्मिक सौहार्द की मिसाल
इस दौरान जगह-जगह नाश्ता और खाने पीने की व्यवस्था रही। एक तरफ जहां होली का रंग चल रहा था तो दूसरी तरफ जमा मस्जिद की मस्जिद में रमजान की नमाज अता करी जा रही थी। धार्मिक सौहार्द के ऐसी मिसाल कम देखने को मिलती है। होली का मुख्य आकर्षण ठठेरी बाजार के व्यापारियों द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज किया गया और यह अपील की गई कि सभी त्यौहार जब व्यापारियों के द्वारा बनाए जाते हैं तो हर त्यौहार पर ऑनलाइन शॉपिंग ना किया जाए। इस तरह के ऑनलाइन शॉपिंग करते रहे तो त्यौहार विलुप्त हो जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय केसरवानी, विजय रावत, सौरभ केसरवानी, चंद्र मोहन कसेरा, रोहित कसेरा, सोनी रावत बंट,ू जायसवाल नरेंद्र वर्मा, मयंक वर्मा, शरद केशरवानी आदि व्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।