-इंडियन बैंक की सिविल लाइंस ब्रांच में चार ऑफिसर मिले पॉजीटिव, काम हुआ बंद

-कोरोना से लड़ रहे दो और लोग एसआरएन में हार गए जिंदगी की जंग

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में कोरोना पेशेंट्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि एक अच्छी बात यह भी है कि उतनी ही तेजी से लोग ठीक भी हो रहे हैं। मंगलवार को प्रयागराज में 111 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। 80 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं मंगलवार को 214 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

अलर्ट रहने की जरूरत

कोरोना से डरने की नहीं बल्कि अलर्ट रहने की जरूरत है। लोग अलर्ट रहे और सावधानी पूर्वक जांच कराने के साथ ट्रीटमेंट कराते रहे तो कोरोना को आसानी से मात दिया जा सकता है। कोरोना को मात देकर अब तक घर पहुंचे 2045 लोगों का आंकड़ा फिलहाल यही बताता है। अब तक 4484 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं प्रयागराज में। 1714 केस ही इस समय एक्टिव हैं। मंगलवार को 214 नए पॉजीटिव केस जहां सामने आए। इंडियन बैंक सिविल लाइंस में मंगलवार को चार अधिकारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए। तीन लोगों की रिपोर्ट पहले पॉजीटिव आई थी। अब यह संख्या सात हो गई है। जिसके बाद बैंक में काम बंद कर दिया गया है। वहीं एसआरएन में एडमिट दो मरीज कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए।