- होमगार्ड की यह ईमानदारी चर्चा में आई तो एसएसपी ने प्रसंशा पत्र देकर उसे सम्मानित किया

कोरियर का कर्मचारी महंगे सामान लेकर बाइक से जा रहा था। अचानक चौराहे पर उसके तीन चार पैकेट बैग से गिर गए

इंसानियत और ईमानदारी कभी बेकार नहीं जाती। इसी के बदौलत होमगार्ड नान बाबू को डीआईजी/ एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। हुआ यूंकि होमगार्ड नान बाबू शनिवार को लोक सेवा आयोग चौराहे पर ड्यूटी में था। इस बीच एक कोरियर का कर्मचारी महंगे सामान लेकर बाइक से जा रहा था। अचानक चौराहे पर उसके तीन चार पैकेट बैग से गिर गए। यह देख नान बाबू बगैर देर किए सामान उठाया और आवाज देते हुए उसकी बाइक के पीछे दौड़ पड़ा। यह देख लोग चौंक गए कि आखिर होमगार्ड उसके पीछे भागते हुए चिल्ला क्यों रहा है? उसे बाइक के पीछे भागते हुए देख लोग बाइक वाले को रोक लिए। वह कोरियर मैन की बाइक के पास पहुंचा तो हांफ रहा था।

दम भरने के बाद बोला यह सारे सामान तुम्हारे हैं जो चौराहे पर गिर गए थे। दम भरने के बाद बोला यह सारे सामान तुम्हारे हैं जो चौराहे पर गिर गए थे। होमगार्ड की यह ईमानदारी चर्चा में आई तो एसएसपी ने प्रसंशा पत्र देकर उसे सम्मानित किया।