प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर से लेकर ग्रामीण एरिया में चल रहे अस्पतालों में नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। यह बात विभागीय छापेमारी में भी जब तब सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को फाफामऊ क्षेत्र में निजी हास्पिटलों और डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया गया। टीम सबसे पहले फाफामऊ बाई पास के बगल प्रियांशु हास्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हास्पिटल की दवा पर्ची पर सीएमओ पंजीकरण संख्या अंकित था। दस्तावेजों की पड़ताल के दौरान पाया गया कि हास्पिटल का नवीनीकरण नहीं है।
इसके बाद करनी पड़ी कार्रवाई

इसके अलावा हास्पिटल के लिए जो जरूरी दस्तावेज होने चाहिए वह भी नहीं थे। चिकित्सालय में पैरामेडिकल स्टाप भी नहीं था। हास्पिटल के प्रबंधक व संचालन पंकज पटेल ही मरीज देख रहे थे। मनमानी के कारण इस हास्पिटल का पंजीकरण अग्रिम आदेश तक निलंबित कर दिया गया। गोहरी रोड पर लूसनपुर के पास राज हास्पिटल का निरीक्षण कर नोटिस जारी किया गया। इंदू स्कैङ्क्षनग सेंटर के दोनों संस्थान का निरीक्षण किया गया। यहां पर भी मानक के विपरीत जांच हो रही थी। एक्स-रे व सीटी टेक्नीशियन भी पंजीकरण के अनुसार नहीं थे। अग्नि शमन विभाग की ओर से न होने के कारण नोटिस जारी किया गया। निर्धारित समय पर व्यवस्थाएं दुरुस्त न करने पर पंजीकरण निलंबित करने की चेतावनी दी गई है।

हमारी टीम को निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिली। जिनके आधार पर कार्रवाई की गई है। लगातार ऐसी मुहीम जारी रहेगी।
डॉ। तीरथ लाल एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज