प्रयागराज (ब्यूरो)प्रसव के दौरान महिला के मौत के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। गुरुवार को मांडा पहुंची टीम ने निजी अस्पताल को सील करते हुए उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इलाज मेें लापरवाही के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।
क्या था मामला
बता दें कि तीन दिन पहले सोनम पत्नी रोहित कुमार को प्रसव के लिए मांडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर लापरवाही से उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के पिता लालजी बिंद ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। मामले को संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम का गठन किया गया। गुरुवार को मौके पर पहुंची टीम ने मौके पर निरीक्षण किया और इसके बाद एसडीएम मेजा को जानकारी देते हुए हास्पिटल को सील कर दिया गया। साथ ही उसका लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान एसीएमओ डॉ। तीरथ लाल और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश जायसवाल उपस्थित रहे।