प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद नगर निगम ने विस्तारित क्षेत्रों में गृहकर वसूलने के प्रक्रिया किया कर दी है। नगर निगम की तरफ से बुधवार को टैक्स की डिमांड वाला मैसेज पब्लिक को भेजना शुरू कर दिया गया। इसमें टैक्स की डिटेल के साथ लिंक भी शेयर किया गया है। बस एक क्लिक में पैसा जमा हो जायेगा। नगर निगम की तरफ से 31 जुलाई तक हाउस टैक्स का भुगतान जमा करने पर 10 फीसदी छूट भी ऑफर की जा रही है।

उपलब्ध हो चुकी हैं सुविधाएं
शुरुआती दौर में उन्हीं क्षेत्रों के भवन स्वामियों के पास गृहकर जमा करने के लिए निगम की ओर से बिल भेजा जा रहा है जहां रेजीडेंसियल एरिया के पांच सौ मीटर के दायरे में निगम की ओर से बिजली, पानी, सड़क आदि सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर निगम की ओर से विस्तारित क्षेत्रों में 30 से 40 हजार भवन संपत्तियों पर गृहकर जमा करने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। गृहकर वसूली की सारी प्रकिया पूरी करने के बाद भेजे जा रहे बिल पर जो अंकित है उसके मुताबिक 10 फीसदी छूट का ऑफर 31 जुलाई तक के लिए ही है। इसके बाद मकान मालिकों को पूरा पेमेंट जमा करना होगा।

97 ग्राम सभा बनी हैं शहर का हिस्सा
शहरी सीमा का विस्तार होने से 97 ग्रामसभाओं को नगर निगम में शामिल किया गया था। निगम में शामिल किए गए ग्रामसभाओं को मर्ज करके 20 नए वार्डों का गठन किया गया है। इन वार्डों में 1.78 लाख के आसपास भवन संपत्तिया चिह्नित की जा चुकी है। नगर निगम के मुख्यकर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी का कहना है कि गृहकर वसूलने की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भवन स्वामियों से गृहकर जमा करने के लिए बिल भेजा जाएगा।