प्रयागराज ब्यूरो । हाउस टैक्स की वसूली में नगर निगम पिछले वित्तीय वर्ष का आंकड़ा पार कर चुका है। पिछले साल की तुलना में इस बार करीब सात करोड़ रुपये की अधिक वसूली हुई है। बावजूद इसके अभी हाउस टैक्स वसूली का यह आंकड़ा सौ करोड़ के पास पहुंचाने की कसरत की जा रही है। इस लक्ष्य को पाने के लिए बहुत जल्द शहरी एरिया के टैक्स नहीं देने वाले दुकानदारों को जल्द ही नगर निगम नोटिस देगा। यह सारे तथ्य शुक्रवार को आयोजित हाउस टैक्स वसूली की समीक्षा में सामने आए। शीर्ष अफसरों के द्वारा हर हाल में हाउस टैक्स की वसूली का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

कुल 120 करोड़ वसूली है लक्ष्य
नगर निगम एरिया में वार्डों की संख्या 80 से बढ़कर 100 हो गई है। हालांकि विस्तारित एरिया के भवनों से अभी हाउस टैक्स की वसूली का सिलसिला पूरी तरह शुरू नहीं हो सका है। शहरी क्षेत्र में करीब दो लाख 35 हजार टैक्स पेयी भवन हैं। बताते हैं कि चालू वित्तीय वर्ष में नगर निगम द्वारा 120 करोड़ रुपये हाउस टैक्स से कमाने का लक्ष्य रखा था। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि अब तक लगभग 52 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है। यह वसूली पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में करीब सात करोड़ अधिक है। मतलब यह कि पिछले वित्तीय वर्ष में तकरीबन 45 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी। खैर बताए गए आंकड़ों पर गौर करें तो अभी करीब 70 रुपये रुपये बतौर हाउस टैक्स की वसूली की जानी है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जल्द ही टैक्स नहीं देने वालों भवन स्वामियों व दुकानदारों को विभाग नोटिस जारी करेगा।

टैक्स वसूली की समीक्षा बैठक में जमा कराए गए हाउस टैक्स की स्थिति पिछले साल से अच्छी रही है। इस बार अब तक करीब 52 करोड़ रुपये की सूली की जा चुकी है।
पीके द्विवेदी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी