-कठिन तपस्या के साथ सुहागिनों ने दिन भर रखा निर्जला व्रत

-पूजा की तैयारियों में बीता सुहागिनों का दिन

ALLAHABAD: अखंड सुहाग की कामना के साथ सुहागिनों ने बुधवार को हरितालिका तीज व्रत रखकर अपने सुहाग के मंगल की कामना के साथ भगवान का विधि पूर्वक पूजन किया। भोर से शुरू हुए निर्जला व्रत के दौरान सुहागिनों ने पूरा दिन हरितालिका तीज की पूजा की तैयारियों में बिताया। दोपहर बाद महिलाओं ने संगम समेत गंगा व यमुना में स्नान किया। उसके बाद शाम को महिलाओं ने पारम्परिक ढंग से गौरा-पार्वती की पूजा अर्चना की और भगवान शिव एवं माता पार्वती से अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसके बाद रात भर महिलाओं ने भजन करके बिताया।

मंदिरों में रही भीड़

हरितालिका तीज के मौके पर घरों के साथ ही मंदिरों में भी शाम को बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा की। इस दौरान महिलाओं ने भगवान को सुहाग का सामान, फल, फूल आदि से विधि पूर्वक पूजन किया और तीज व्रत कथा का पाठ किया। घरों में भी आस पड़ोस की महिलाएं एक स्थान पर एकत्र होकर विधि पूर्वक पूजन किया और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।