प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शुआट्स में अनियमितताओं को लेकर दो असिस्टेंट प्रोफेसरों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। असिस्टेंट प्रोफेसरों के इस कदम उसे शुआट्स प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दोनों असिस्टेंट प्रोफेसरों से मिलने के लिए कार्यवाहक वाइस चांसलर पहुंचे। मगर वार्ता में कोई हल नहीं निकल सका। आमरण अनशन पर बैठे असिस्टेंट प्रोफेसरों का कहना है कि जब तक सभी मामलों का हल नहीं किया जाएगा तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।

शुआट्स में 13 कर्मचारियों के वेतन को लेकर मामला कई महीनों से गर्म है। कई मर्तबा कर्मचारी धरना प्रदर्शन के अलावा जिला प्रशासन से भी शिकायत कर चुके हैं। हाल ही में पीआरओ डा.रमाकांत दुबे को शुआट्स का डायरेक्टर प्रशासन बना दिया गया। जिससे शुआट्स के असिस्टेंट प्रोफेसरों और कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ गई है। बुधवार को असिस्टेंट प्रोफेसर डा.अजय सिंह और डा.आरएन शुक्ला ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। दोनों असिस्टेंट प्रोफेसर अपने साथियों के साथ वाइस चांसलर आफिस के पास अनशन पर बैठ गए। इसकी जानकारी होने पर कार्यवाहक वाइस चांसलर प्रो.विश्वरूप मेहरा असिस्टेंट प्रोफेसरों से मिलने पहुंचे। वहां पर असिस्टेंट प्रोफेसरों ने डा.रमाकांत दुबे को डायरेक्टर प्रशासन बनाए जाने पर आपत्ति जताई। साथ ही अन्य मांगों पर बात की। मगर कोई हल नहीं निकल सका।