प्रयागराज ब्यूरो ।शहर में लड़कियां सुरक्षित नहीं रह गई है। पुलिस के इकबाल पर शोहदे धब्बा जा रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक शोहदे ने छात्रा को धमकी दी है कि वह उसे उठा ले जाएगा। छात्रा कालेज जा रही थी, रास्ते में रोककर छात्रा के साथ शोहदे ने ये हरकत की। विरोध पर शोहदे ने छात्रा पर थूंक दिया। यही नहीं, कालेज में घुसकर शोहदा छात्रा का मोबाइल छीन चुका है। उस वक्त मामला पुलिस के पास पहुंचा तो छोटा बघाड़ा चौकी में समझौता करा दिया गया। अब मामला फिर से पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।


नैनी के कालेज में पढ़ती है
छात्रा कर्नलगंज के छोटा बघाड़ा की रहने वाली है। वह नैनी के एक कॉलेज में पढ़ रही है। छात्रा स्कूटी से अपने कॉलेज जा रही थी। रास्ते में नैनी पुल के पहले कटना के रहने वाले रूद्र प्रताप सिंह ने छात्रा को रोक लिया। वह बाइक से था। रुद्र प्रताप ने छात्रा से खींचतान शुरू कर दी। धमकी देनी शुरू कर दी। तहरीर के मुताबिक छात्रा ने विरोध किया तो रुद्र प्रताप ने उसके ऊपर थूंक दिया। दिन दहाड़े लबे सड़क छात्रा के साथ हो रही जोरजबरदस्ती पर आसपास के लोग जुटने लगे। छात्रा को रुद्रप्रताप ने धमकी दी कि अगर वह ठीक से बात नहीं करेगी तो वह उसे उठा ले जाएगा।


दो साल से कर रहा परेशान
छात्रा को रुद्र प्रताप दो साल से परेशान कर रहा है। पिछले सात 13 सिंतबर को रुद्र प्रताप छात्रा के कॉलेज पहुंच गया था। रुद्र प्रताप ने छात्रा से उसका मोबाइल छीन लिया था। उस समय भी रुद्र प्रताप ने धमकी दी थी कि जैसा मैं कह रहा हूं वैसा करो, वरना तुम्हें उठा ले जाऊंगा। कुछ समय बाद छात्रा को उसका मोबाइल रुद्रप्रताप ने वापस कर दिया। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इस नंबर पर मुझसे बात किया करो।


पुलिस ने करा दिया समझौता
मोबाइल छीनने की घटना के बाद छात्रा ने मामले की शिकायत कर्नलगंज थाने में की। इस को लेकर छोटा बघाड़ा चौकी पर दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने पंचायत कराई। इसके बाद समझौता करा दिया गया। छात्रा की मां ने रुद्र प्रताप के घर जाकर उसकी मां और भाई से भी शिकायत की। जिस पर रुद्र प्रताप के घर वालों ने छात्रा की मां को अपना मोबाइल नंबर दिया। कहा कि अगर रुद्र प्रताप छात्रा को परेशान करे तो उसकी शिकायत वह उन लोगों को फोन करके करें।

कालेज जाने में डर लगता है
छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह डर गई है। वह पूरी तरह से मानसिक तनाव में है। उसे कॉलेज जाने में डर लगता है। कर्नलगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

घरवाले दहशत में
इस घटना के बाद से घरवाले दहशत में हैं। वह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इस मामले का हल वह क्या निकालें। छात्रा पढऩे में तेज है। मगर दो साल से उसके साथ जो हरकत हो रही है, उससे घरवाले भी काफी विचलित हैं।

छात्रा ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज