प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एशिया के ख्यातलब्ध कइलाहाबाद हाई कोर्ट में सोमवार को 51 वें चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस अरुण भंसाली का शपथ ग्रहण गरिमामय रहा। शपथ ग्रहण से पहले नामित चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद एक्टिंग चीफ जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता तथा महानिबंधक राजीव भारती ने नामित मुख्य न्यायाधीश को महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कराया तथा मुख्य न्यायाधीश कक्ष तक ले गए।

एक्टिंग चीफ जस्टिस ने की गवर्नर की आगवानी
राज्यपाल गेट नंबर तीन से पहुंचीं। यहां एक्टिंग चीफ जस्टिस और रजिस्ट्रार ने आगवानी की। गार्ड आफ आनर की सलामी लेने के बाद राज्यपाल का औपचारिक परिचय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने नामित मुख्य न्यायाधीश से कराया। फिर राज्यपाल और नामित मुख्य न्यायाधीश का परिचय चीफ जस्टिस लाइब्रेरी में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने अन्य न्यायमूर्तियों से कराया। महानिबंधक ने शपथ ग्रहण की कार्यवाही शुरू करने के लिए राज्यपाल से अनुमति ली तथा नियु1ित की अधिसूचना और वारंट के लिए पढ़ा। इसके बाद शपथ प्रपत्र राज्यपाल को सौंपा। मुख्य निजी सचिव ने शपथ के मूल प्रपत्र को नामित मुख्य न्यायाधीश को अलग से सौंपा। राज्यपाल तथा मनोनीत मुख्य न्यायाधीश ही खड़े थे। अन्य सभी बैठे हुए थे। नामित मुख्य न्यायाधीश ने राज्यपाल के समक्ष शपथ ली। फिर अपना स्थान ग्रहण किया। मुख्य न्यायाधीश ने शपथ प्रपत्र हस्ताक्षर कर महानिबंधक को सौंपा जिसे उन्होंने हस्ताक्षर के लिए राज्यपाल के समक्ष रखा। फिर राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश को नियुक्ति का वारंट सौंपा। दोनों में अभिवादन का आदान-प्रदान हुआ। महानिबंधक ने शपथ ग्रहण समारोह के समापन की अनुमति ली। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। फिर राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों ने वरिष्ठता क्रम में प्रस्थान किया। राज्यपाल और मुख्य न्यायाधीश चीफ जस्टिस चैंबर की तरफ गए जबकि अन्य न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश की लाइब्रेरी में पहुंचे। लान में बनाए गए पंडाल में जलपान हुआ और फिर ग्रुपिंग हुई।