प्रयागराज ब्यूरो । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के कठिन विषयों में कई परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर लिखने के साथ अच्छे अंक देने के आग्रह भी उत्तरपुस्तिकाओं के पृष्ठों पर लिखे हैं। इसके लिए तरह-तरह के बहाने लिखे हैं। किसी ने लिखा है कि सर, हम गरीब हैं यदि पास नहीं हुए तो घर वालों की उम्मीदें टूट जाएंगी। अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिका में परीक्षक को लिखा मिला है कि सर घर में मां के बीमार होने पर अच्छे से पढ़ नहीं पाई। इस बार अच्छे नंबर दे दीजिए अगली बार मन लगाकर पढ़ाई करूंगी।

समझ लीजिए कितने दबाव में हूं

इसी तरह के मिलते जुलते आग्रह कठिन विषयों की कई उत्तरपुस्तिकाओं पर लिखे गए हैं। कानपुर मंडल के एक जिले के मूल्यांकन केंद्र पर वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के एक जिले की अंग्रेजी तथा गोरखपुर मंडल क्षेत्र से गणित की उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए भेजी गई हैं। मूल्यांकन कर रहे परीक्षक उत्तरपुस्तिकाओं में लिखे तरह-तरह के बहानों पर चर्चा कर रहे हैं। यह भी कहा कि इतने बहाने गढऩे के बजाय यदि पढ़ाई कर लिए होते तो कल्याण हो जाता। प्रयागराज के एक मूल्यांकन केंद्र पर वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के एक जिले की हाईस्कूल गृहविज्ञान विषय की उत्तरपुस्तिका में छात्रा ने लिखा है कि सर मन की बात लिख नहीं रही हूं, लेकिन आप समझते होंगे कि एक लड़की हूं मेरे ऊपर किस तरह का दबाव होगा। इसलिए मेरे भविष्य को ध्यान में रखकर इतना नंबर जरूर दे दीजिएगा कि पास हो जाऊं।

होली पर तीन दिन नहीं जंचेंगी कापियां

होली पर्व के कारण रविवार, सोमवार और मंगलवार को मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा। बता दें कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार तक 72.35 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। शुक्रवार को सभी 259 केंद्रों पर 38,74,397 कापियों का मूल्यांकन किया गया। इस तरह कुल 3.01 करोड़ में से 2,17,05,770 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। कई केंद्रों पर कुछ विषयों की सभी कापियां मूल्यांकित हो गई हैं।

आज होगा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार

राजकीय इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट), ठकुराई गुट, एकजुट, चेतनारायण गुट, वित्तविहीन शिक्षक संघ, राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (बीपी सिंह गुट), पांडेय गुट, प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश व अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक हुई। इसमें सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से शनिवार को प्रदेश के सभी 259 केंद्रों पर मूल्यांकन बहिष्कार का निर्णय लिया। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय व महामंत्री रविभूषण ने बताया कि राजकीय हाईस्कूल महगांव वाराणसी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की हत्या से शिक्षक आहत हैं। 18 मार्च को मूल्यांकन का सांकेतिक बहिष्कार हुआ था। 19 मार्च को सभी संगठनों ने बैठक कर पांच बिंदुओं का मांग पत्र बोर्ड के सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा था। उस पर कोई सुनवाई न होने पर अब मूल्यांकन बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में लालमणि द्विवेदी, डा। हरिप्रकाश यादव, अनुज पांडेय, महेश चंद्र यादव, अरुण यादव आदि शामिल रहे।