प्रयागराज (ब्यूरो)यूं तो प्यार को शब्दों की जरूरत नहीं होती लेकिन कभी-कभी जज्बातों को भी आवाज की जरूरत होती है। कपल के पास पूरा फरवरी माह का पूरा मौका होता है अपने दिल की बात को कह देने का। यह कहना है कपल अजित-उपासना का। उन्होंने दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में दिल की बातें शेयर की। वह फरवरी माह का बेसब्री से इंतजार करते हंै। अजित पेशे से फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर हंै और पत्नी हाउस वाइफ। पहली बार जिस जगह पर प्रपोज किया था आज भी उसी जगह पर प्रपोज करते चले आ रहे हैं। शादी परिवार की रजामंदी से हुई है लेकिन जयमाल डालने से पहले अजित ने उपासना को प्रपोज एक स्पेशल प्लेस पर किया था। वेलेंटाइन वीक पर अजित-उपासना की खास लाइव स्टोरी

मम्मी-पापा ने कहा एक बार तो मिल लो
धूमनगंज एरिया के रहने वाले अजित कुशवाहा की लव स्टोरी बिल्कुल अलग है। अजित बताते हैं कि उनकी शादी उपासना से 11 साल पहले 30 नवंबर को घर-परिवार की रजामंदी से हुई। वह शादी नहीं करना चाहते थे। क्योंकि उनको सपनों में आने वाली रानी की तलाश थी। घर-परिवार वाले एक बार मिलने की जिद करते रहे। वह किसी तरह से मिलने को तैयार हुए। उपासना भी जल्दी शादी नहीं करना चाहती थी। उनको भी किसी तरह से तैयार किया गया। जब दोनों के दूसरे से मिले तो दोनों को एक झलक में प्यार हो गया। दोनों का एक ही कहना है कि जैसा हम लोगों ने सोचा था वैसा ही लाइफ पार्टनर घर वालों ने ढूंढा है। अजित बताते है कि घर परिवार वालों से छिपकर उपासना को बुलाकर नैनी ब्रिज पर गुलाब देते हुये हर साल वेलेंटाइन डे पर गोवा वाले बीच पर प्यार का इजहार करने का वादा किया। आज भी दोनों वहीं जाते है।

फिट रहने का भी किया है वादा
उपासना का कहना है कि शादी के दो साल बाद ही अजित भी हल्के मोटे होने लगे थे और मैं भी। फिर हमने दोनों ने वेलेंटाइन डे वीक के प्रपोज डे पर फिट रहने का भी वादा किया। वह अपने आपको दूसरे कपल से यंग दिखने के लिए रोजाना कड़ी मेहनत करते हैं। सुबह एक्साइज के साथ एक घंटा वॉक करते हैं। यह आदत हम दोनों के रूटीन में आ चुकी है। अजित बताते हैं कि आज भी हम लोगों को कोई देखता है तो यकीन नहीं करता है। आखिर हम दोनों की शादी को 11 साल पुरे हो चुके है। तीन बच्चे भी है। दो बेटियां व एक बेटा। उम्र मानों जैसे थम सी गई हो।

रोज डे पर मार्केट व पार्क रहा गुलजार
वेलेंटाइन के पहले दिन रोज डे पर शहर सभी गिफ्ट सेंटर, गुलाब मार्केट के साथ पार्क पूरी तरह से गुलजार रहा। युवाओं ने फूल देकर दोस्ती व प्यार की फिलिंग शेयर करते नजर आए। एक दूसरे से प्यार करने वालों की गिफ्ट सेंटर पर भीड़ रही। लोग कार्ड, गिफ्ट खरीदते दिखाई पड़े। युवाओं ने प्यार की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए गुलाब देकर इजहार-ए-इश्क किया। शहर के त्रिवेणी संगम, नैनी ब्रिज, चंद्रशेखर आजाद पार्क, सोमेश्वर महादेव मंदिर, खुसरोबाग, अरेल घाट, सरस्वती घाट और कंपनी गार्डन में युवा जोड़े दिखाई दिए।

लव टेम्प्रेचर की है मांग
शहर के मार्केट में इस बार लव टेम्प्रेचर गिफ्ट भी आई है। इसकी कीमत का रेंज दो सौ रुपये से शुरू होकर तीन हजार रुपये तक है। प्रेमी युगलों के बीच इस खास उपहार की मांग सबसे अधिक है। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इससे लव कपल्स आपे पार्टनर के साथ अपने प्रति प्यार के स्तर का आकलन सकता है।

लव पॉप अप कार्ड
प्रेम का इजहार करने के लिए दिए जाने वाले कार्ड में लव पॉप कार्ड की मांग अधिक है। इसकी खासियत यह है कि कार्ड को खोलते ही इसमें तरह-तरह के लव पॉप अप बन जाते है। इसे वुडेन व लेजर कट के डिजाइन लेटेस्ट है। इस उपहार की कीमत भी डेढ़ सौ रुपये से लेकर पंद्रह रुपये तक है।