प्रयागराज ब्यूरो । एक युवक ने सऊदी अरब में होटल मैनेजर बनने के न जाने कितने सपने संजो लिए। घर वाले भी खुश हो गए कि अब घर की माली हालत सुधर जाएगी। युवक ने सऊदी अरब जाने के लिए खुल्दाबाद के एक एजेंट को सवा लाख रुपये भी दिए। युवक सऊदी अरब पहुंच गया, मगर वहां उससे मजदूरी का काम कराया जाने लगा। यही नहीं, युवक को मजदूरी भी नहीं दी गई। युवक ने जब एजेंट से बात की तो एजेंट ने उसे वापस आने के लिए कह दिया। वापस लौटे युवक ने एजेंट से अपने सवा लाख रुपये मांगे तो उसकी जान पर बन आई। परेशान युवक ने खुल्दाबाद थाने में एजेंट पर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हण्डिया थाना क्षेत्र के धनुपुर गांव का रहने वाला आरिफ बेरोजगार है। उसे जानकारी मिली कि खुल्दाबाद अटाला का रहने वाला एकराम अहमद सऊदी भेजने के लिए एजेंट का काम करता है। आरिफ ने एकराम से मुलाकात की। आरिफ ने अपनी एजुकेशन बताई तो एकराम ने सऊदी अरब के रियाज में उसे एक होटल में नौकरी दिलाने की बात कही। वहां जाने के लिए बीजा की जरुरत पड़ती है। बीजा दिलाने के नाम पर एकराम ने आरिफ से सवा लाख रुपये लिए। 26 नवंबर 2022 को आरिफ ने ये रकम मो.कादिर और शहनवाज के सामने एकराम को उसके घर में दिया। एकराम ने आरिफ को सऊदी जाने का बीजा दिलवा दिया।

पूछने पर करता रहता था टालमटोल
आरिफ सऊदी अरब के रियाज शहर पहुंच गया। वहां पर जिस एजेंट ने आरिफ को मैनेजर बनाने के लिए बुलाया था, उसने आरिफ को मजदूर का काम करवाना शुरू कर दिया। आरिफ ने एजेंट से शिकायत की, इस पर वह दो चार रोज में मैनेजर बनवाने की बात कहता रहा। थक हार कर आरिफ ने एकराम से फोन पर शिकायत की। करीब तीन महीने तक आरिफ मजदूरी का काम करता रहा, उसे वहां एक पाई मजदूरी भी नहीं मिली। इस पर आरिफ घरवालों से पैसे का जुगाड़ कर 23 मार्च को वापस आ गया। आरिफ ने अपने सवा लाख रुपए एकराम से मांगे तो उसने कुछ दिनों बाद रुपये वापस करने की हामी भरी। इसके बाद टालमटोल करने लगा। आरिफ ने रुपये के लिए कई बार तकादा किया तो एकराम ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी। जिस पर आरिफ ने खुल्दाबाद थाने में एकराम अहमद के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

खुल्दाबाद में फैला है एजेंटों का जाल
खुल्दाबाद में सऊदी अरब भेजने वालों का जाल फैला हुआ है। अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें लोगों के साथ फ्रॉड किया जा चुका है। मगर पुलिस फर्जी एजेंटों के साथ कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती है। जिसका नतीजा है कि फर्जी एजेंट आए दिन किसी न किसी के साथ ठगी करते रहते हैं।