प्रयागराज ब्यूरो । रविवार रात को साढ़े दस होलिका जलते ही पूरा शहर जश्न में डूब गया। युवाओं ने होलिका जलने के बाद बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आर्शीवाद लिया। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। इसके बाद युवा डीजे की धुनों पर रात भर थिरकते रहे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस रात भर गश्त करती रही। देर रात तक मोहल्लों में जश्न का माहौल रहा।
भद्राकाल के बाद जली होलिका
रविवार रात को भद्राकाल 10.28 मिनट पर समाप्त हुआ। इसके बाद मोहल्लों में जगह जगह लगाई गई होलिका का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। होलिका जलने के बाद जमा लोगों ने फेरे लगाए। एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया गया।

युवाओं ने लगाए ठुमके
रात में ही मोहल्लों में युवाओं ने डीजे की व्यवस्था कर रखी थी। होलिका जलने के बाद से आधी रात तक युवा डीजे की फिल्मी धुनों पर थिरकते रहे। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। शहर के लोकनाथ, बहादुरगंज, मु_ीगंज, कीडगंज, धूमनगंज, सलोरी, तेलियरगंज, अल्लापुर, जार्जटाउन, शांतिपुरम, फाफामऊ में होलिका स्थान पर लोग जमा रहे।
हॉस्टलों में मची रही धूम
यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में रात भर धूम रही। हास्टलर रात भर म्यूजिक सिस्टम पर नाचते गाते हुए जश्न मनाते रहे। कई हास्टलों में छात्रों ने पार्टी मनाई। सामूहिक रूप से खाने पीने का प्रबंध रखा गया। जिसमें छात्रों ने हिस्सा लिया।

आज चलेगा रंग
शहर में होली सोमवार और मंगलवार को खेली जाएगी। रंग और पिचकारी की खरीददारी के लिए शहर के बाजारों में भारी भीड़ रही। रविवार को छुट्टी की वजह से लोगों ने इत्मीनान से बच्चों के साथ खरीददारी की।

दारागंज में होगा दमकल युद्ध
दारागंज मोहल्ले में 25 और 26 को दमकल युद्ध होगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। दमकल युद्ध के संयोजक तीर्थराज पांडेय बच्चा भैया ने बताया कि तैयारी कर ली गई है। दमकल नुमा पिचकारी से होलियारों पर रंग डाला जाएगा। बताया कि दमकल युद्ध में शामिल होने के लिए पूरे शहर से लोग आते हैं।

जलाई गई उपले से होलिका
पर्यवरण संरक्षण के मद्देनजर तमाम जगहों पर उपले से होलिका सजाई गई। शहर के लाउदर रोड पर डाकघर चौराहे के पास प्रदीप चौधरी, मोहन यादव, रवि रावत, विश्वनाथ चौधरी ने उपले से होलिका सजाई। जार्जटाउन में ही कोआपरेटिव चौराहा पर व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम केसरवानी के नेतृत्व में लोगों ने उपले की होलिका का दहन किया। इसके अलावा मु_ीगंज, कीडगंज, शिवकुटी, अल्लापुर में भी उपले से होलिका जलाई।

लोकनाथ में जुटेगी भीड़
शहर में लोकनाथ की होली कई दशकों से मशहूर है। सोमवार और मंगलवार को लोकनाथ में होली खेलने के लिए शहर भर से लोग पहुंचते हैं। लोकनाथ में होली मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।