प्रयागराज ब्यूरो ।मामला हाईप्रोफाइल हो तो पुलिस की तेजी देखते ही बनती है। यानि पुलिस भी पीडि़त का लेवल देखकर काम करती है। खैर, लोक सेवा आयोग से एसी चोरी हो गया। जाहिर है ये मामला हाईप्रोफाइल है। इसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एसी चोरी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपित आयोग में काम करते हैं। सिविल लाइंस पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। आरोपितों के पास से एसी बरामद कर ली गई है।

ये है मामला
लोक सेवा आयोग के जिम में एसी लगा था। नौ मई को जिम का एसी गायब हो गया। दस मई को इस मामले की सूचना सिविल लाइंस पुलिस को दी गई। पुलिस को आयोग के अनुभाग अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र की तरफ से दी गई। तहरीर के साथ सीसीटीवी फुटेज भी दी गई। तहरीर के मुताबिक जिम का एसी रमापति ट्राली से ले गया। जबकि उसके काम में कर्मचारी राजेश पटेल एवं आशीष शर्मा ने सहयोग किया। राजेश पटेल आयोग में वरिष्ठ अनुसेवक है। जबकि आशीष शर्मा और रमापति सफाई का काम देखने वाली संस्था की तरफ से संविदा पर रखे गए प्राइवेट कर्मचारी हैं। सिविल लाइंस पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया।

तीनों आरोपित किए गए गिरफ्तार
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रामआश्रय यादव ने खुलासे के लिए दारोगा कृष्णमुरारी चौरसिया, दारोगा कृष्ण कुमार सरोज, दारोगा शिवम मिश्रा और कांस्टेबिल रिंकू की टीम लगा दी। पुलिस टीम ने तीनों आरोपितों को एसएमसी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के पास से एक एसपी कंप्रेसर और एक एसी बरामद किया है। राजेश पटेल और रमापति आयोग कैम्पस के अंदर रहते हैं, जबकि आशीष शर्मा कौशांबी के चरवा का रहने वाला है।

लोक सेवा आयोग परिसर के जिम से एक एसी चोरी होने का केस दर्ज किया गया है। एसी आयोग के तीन कर्मचारियों ने चोरी किया है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रामआश्रय यादव, थाना प्रभारी सिविल लाइंस