ALLAHABAD: छात्रावास फीसवृद्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर ताला जड़ दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्र ने कहा कि फीस वृद्धि वापस नहीं ली गयी तो हम निर्णायक लड़ाई के लिए बाध्य होंगे। डीएसडब्ल्यू ने विचार करने के लिए एक दिन का समय मांगा है। इस अवसर पर विभाग संयोजक विक्रान्त सिंह, आनंद कुमार सिंह, अश्विनी मौर्य, सूर्य प्रकाश मिश्र, रुद्र पांडेय, सर्वेद्र सिंह, अनुभव उपाध्याय, मृत्युंजय राव, निर्भय द्विवेदी, नवीन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

प्रवेश में खत्म हो अंकों की बाध्यता

हॉस्टल्स में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रगतिशील एवं जनवादी छात्र संगठनों ने कुलपति कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रवेश परीक्षा में मिनिमम मा‌र्क्स की बाध्यता के विरोध में जुलूस भी निकाला। इस दौरान सुजीत, अमित, सुनील,भीम सिंह चंदेल, रणविजय, विकास स्वरुप आदि मौजूद रहे।