प्रयागराज ब्यूरो । सोने के दाम में बार-बार उतार चढ़ाव हो रहा है, ऐसे में लोगों इस फेस्टिवल सीजन पसंद लाइट वेट ज्वैलरी होगी। ग्राहक नए लुक और डिजाइन वाले हल्के और कम दामों वाले गहने खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखाएंगे। ज्वैलर्स का कहना है कि सीजन में तरह तरह के ग्राहक आते हैं। सभी को कुछ हटकर चाहिए होता है इसलिए हम भी कलेक्शन डिफरेंट रखने की कोशिश करते हैं।
हजारों वैरायटी हैं मौजूद
चौक लोकनाथ चौराहे के आसपास दो से ढाई हजार ज्वैलरी की दुकाने हैं। इनमें से कई तो कई साल पुरानी हैं। यह मार्केट भी 150 साल से ऐसे ही चली आ रही है। यहां सोने का फुटकर और थोक काम होता है। इसके अलावा सोने और चांदी के गहनों की कारीगरी और उनको गलाने का काम भी किया जाता है। इस बार फेस्टिव और लगन सीजन में दुकानदारो ंको जबरदस्त सेल की उम्मीद है।
इन गहनों की जबरदस्त डिमांड
वैसे तो लोग आजकल मार्केट में लाइटवेट और बेहतर लुक वाली ज्वैलरी मांगते हैं। जिनमें इटेलियन, जड़ाऊ, पोल्की, टर्की, अजोवा, अरब, कोलकाता की ज्वैलरी लोग पसंद कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक टर्की की ज्वैलरी लाइट रेंज में आती है। यह प्लेन गोल्ड होती है। इटेलियन ज्वैलरी में रोडियम होता है और यह देखने में आकर्षक होती है। साउथ की फिल्मों का प्रदर्शन बढ़ जाने से अब वहां की ज्वैलरी डिजाइन भी डिमांड में आ गई है। इसके अलावा वर्तमान में मेरठ की ज्वैलरी भी लोगों को पसंद आ रही है। सीजन में झुमकी, मांग टीका, लापा सेट, कोयंबटूर की झुमकी, टाप्स और बाली भी लोग देना पसंद करते हैं। महिलाएं डायमंड बेस्ड मंगलसूत्र भी शादी में पहनना पसंद कर रही हैं।
हालमार्क देखकर लें ज्वैलरी
सरकार द्वारा इस समय हालमार्क ज्वैलरी को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में फेस्टिव और लगन सीजन में हालमार्क देखकर ही ज्वैलरी खरीदने की सलाह दी जा रही है। ज्वैलर्स कहते हैं कि बिना हालमार्क मोहर वाली ज्वैलरी खरीदने पर नुकसान हो सकता है। अधिक पैसे देने के बाद भी कम कैरेट वाले गहनें थमाए जा सकते हैं।

हमारे यहां डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी पर अप टू 25 परसेंट का आफर दिया जा रहा है। साथ ही अजोवा कलेक्शन उपलब्ध है जो एंटीक डिजाइन में रहता है। टर्की, अरब और साउथ इंडियन ज्वैलरी का स्टाक भी मौजूद है।
केसरी सिंह, पीसी ज्वैलर्स

हमारे पास बीस बीस हजार की कीमत के डायमंड मंगलसूत्र उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इटेलियन, पोल्की जड़ाऊ, लाइटवेट ज्वैलरी का स्टाक भी मौजूद है। लोग आजकल भारी भरकम ज्वैलरी पहनने के बजाय हल्का आइटम पसंद करते हैं।
अभिनव, राजवंश ज्वैलर्स

चौक शहर की सबसे पुरानी मार्केट है। यहां हजारों दुकाने मौजूद हैं। हर प्रकार की ज्वैलरी यहां पर मिल जाएगी। आजकल मेरठ और कोयंबटूर की ज्वैलरी की भी डिमांड चल रही है। ग्राहक की पसंद का स्टाक हमारे पास उपलब्ध है।
दिनेश सिंह, अध्यक्ष, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन