प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा शुक्रवार को जिले के कुल ६३ केंद्रों पर सम्पन्न हुई। पहले दिन परीक्षा केंद्र के अंदर इंट्री से पूर्व अभ्यर्थियों की गहन चेकिंग की गई। सुरक्षा के मद्देनजर हर केंद्र पर सिक्यूरिटी सिस्टम काफी सख्त रहा। इस परीक्षा में ८० फीसदी अभ्यर्थियों के शामिल होने की जानकारी दी गई है। इस तरह २० प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा छोड़कर कर अनुपस्थित रहे। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त व डीएम सहित अन्य अधिकारी एक के बाद एक केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। अन्य सुरक्षा एजेंसिया जैसे एसटीएफ व एलआईयू के जवान भी काफी सतर्क और अलर्ट मोड में नजर आए।
02 पाली में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा
63 परीक्षा केंद्र बनाए हैं जिले के अंदर
45754 अभ्यर्थियों को परीक्षा में होना था शामिल
126 मजिस्ट्रेट, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्रों पर रहे तैनात
600 के करीब सुरक्षा में तैनात रहे पुलिस के जवान
ट्रिपल लेयर में केंद्रों पर हुई जांच
परीक्षा से जुड़े अफसरों की मानें तो प्रत्येक पाली में २२ हजार ८७७ परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। प्रथम पाली की परीक्षा का टाइम सुबह १० से दोपहर १२ बजे तक निर्धारित थी। जबकि दूसरी टाइमिंग की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच रही। बताते चलें कि परीक्षा स्टार्ट होने से करीब आधा एक घंटे पूर्व ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचे। शांति व सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रों पर करीब ६०० पुलिस के जवान तैनात रहे। प्रति परीक्षा केंद्र पर दो महिला सिपाही, दो दारोगा और चार पुरुष कांस्टेबल तैनात किए गए थे। करीब ७० फीसदी से भी ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर पुलिस इंस्पेक्टर मुस्तैद रहे। इतना ही नहीं, परीक्षा केंद्रों पर १२६ मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए थे। साथ ही परीक्षा पर नजर रखने के लिए हर केंद्र पर एक-एक सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। इतनी सिक्योरिटी टाइट होने के बावजूद परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे की जनर में रहे। यह कैमरा बनाए गए कंट्रोल रूम से कनेक्ट था। इस कंट्रोल में मौजूद अफसर केंद्रों पर हो रही परीक्षा की स्थिति को निहारते रहे। केंद्रों पर परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, डीसीपी नगर दीपक भूकर, डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, परीक्षा के नोडल अधिकारी डीसीपी आशुतोष द्विवेदी बारी-बारी केंद्रों के निरीक्षण में जुटे रहे। नोडल अफसर परीक्षा के मुताबिक ८० फीसदी परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। बताते चलें कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अफसरों के द्वारा पहले से ही मुकम्मल इंतजामात किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय घेरा बनाकर एक-एक अभ्यर्थी की गहन व सख्त चेकिंग की गई। इसके बाद ही उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी गई।
पहली बार यूनियन मदद में आया आगे
पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की मदद में इलाहाबाद टेंपो, टैक्सी, ई रिक्शा यूनियन भी एक्टिव रहा। शहर के लीडर रोड प्रयागराज जंक्शन के बाहर यूनियन के जरिए पूछताछ केंद्र बनाया गया। इस केंद्र पर बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से लेकर रास्ते तक की जानकारी मौजूद लेग देते रहे। उन्हें यहां पर यह भी बताया गया कि केंद्र पर जाने के लिए साधन कहां से और कैसे मिलेगा। पहली दफा यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा किसी परीक्षा में ई रिक्शा, टेंपो, आटो व टैक्सी चालकों को यह हिदायत दी गई थी कि वह अभ्यर्थियों से किसी भी सूरत में अनर्गल किराया नहीं वसूलेंगे। निर्धारित से अधिक पैसा लेने मांगने की शिकायत पर यूनियन अपने स्तर से उस चालक के विरुद्ध एक्शन लेगा। इस पूछताछ केंद्र पर यूनियन अध्यक्ष विनोद चंद दुबे, रघुनाथ द्विवेदी, रमाकांत रावत पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
शुक्रवार को आयोजित दोनों पालियों में आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। २४ और २५ अगस्त को भी यह परीक्षा होगी। इसके बाद परीक्षा के लिए ३० व ३१ अगस्त की डेट फिक्स है। आगे उक्त डेट की परीक्षाओं को भी शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से कराने की तैयारी शीर्ष अफसरों के निर्देशन में पूर्ण की जा चुकी है।
आशुतोष द्विवेदी, डीसीपी/नोडल अधिकारी परीक्षा