प्रयागराज ब्यूरो । शहर के अंदर मकान बनवाने के लिए जमीन की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। बस थोड़े दिन और इंतजार करिए शहर में जमीन की तलाश खत्म होने वाली है। बगैर किसी लाग लपेट व टेंशन के प्रयागराज विकास प्राधिकरण खुद प्लाट बेचने जा रहा है। फर्क इतना है कि यह सभी प्लाट धूमनगंज सुलेमसराय एरिया में नेहरू पार्क के आसपास ही मिलेंगे। यहां करीब 25 बीघा जमीन में पीडीए आवासीय योजना के तहत प्लाट देगा। प्लाटिंग का लेआउट करीब तैयार हो चुका है। बगैर टेंशन वाला पीडीए का प्लाट तो मिलेगा ही यहां नक्शा पास कराने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि यह प्लाट पहले से ही पीडीए के द्वारा अप्रूव होगा। इस जमीन पर करीब 600 प्लाट होंगे। आवासीय योजना के तहत चल रहे काम की गति यही रही तो प्लाटिंग की शुरुआत मार्च महीने से शुरू हो जाएगी। इसका रेट क्या होगा फिलहाल अभी यह फाइनल होना शेरू है।

सुलेमसराय के उत्तर है जमीन
पर्याप्त बजट होने के बावजूद तमाम लोग यहां प्रापर्टी डीलरों से जमीन खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। जबकि वह इस शहर में अपना मकान बनाने के लिए फ्रेश जमीन की तलाश महीनों व वर्षों से करते आ रहे हैं। क्योंकि यहां एक ही जमीन को कई-कई लोगों के हाथ बेचने की खबरें आम हैं। यही वजह है कि लोग पैसा देने के बावजूद प्राइवेट लोगों से जमीन खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। पैसा देने के बावजूद विवाद की स्थिति का सामना वे नहीं करना चाहता। मगर अब ऐसे लोगों के सपने जल्द ही पूरे हो जाएंगे। क्योंकि स्वयं पीडीए खुद आवासीय स्कीम के तहत प्लाट बेचने की तैयार है। बताते हैं कि नेहरू पार्क के पास सुलेमसराय के पास जीटी रोड से उत्तर तकरीबन एक किमी पीडीए की जमीन है। यह जमीन लगभग 25 बीघा बताई जा रही है, जिसमें 600 से भी अधिक आवासीय प्लाट डेवलप किए जाएंगे। यही वह जमीन है जिस पर पीडीए प्लाटिंग करने के सक्रिय हो गया है। विभागीय लोगों की मानें तो प्लाटिंग के लिए आवासीय स्कीम के तहत लेहाउट करीब तैयार हो गया है। मार्च के पहले कुछ शेष प्रक्रियाएं महकमा पूर्ण कर लेगा। इसके बाद यहां प्लाटों की बिक्री का काम शुरू हो जाएगा। यहां पर पानी से लेकर रोड तक की व्यवस्था पीडीए ही देगा। प्लाट लेने के लिए बनाए गए कुछ नियमों व शर्तों को भी पूरा करना होगा। प्रक्रिया में जिसका नाम आएगा उसी को यहां पर प्लाट मिलेगा।



आवासीय स्कीम के तहत प्लाट का लेआउट करीब बन गया है। बस कुछ प्रक्रियाएं हैं जिसे पूरा करना है। यह सारी कागजी प्रक्रिया पूर्ण होते ही शीर्ष अफसरों के निर्देश पर प्लाटिंग का काम शुरू हो जाएगा।
टीपी ङ्क्षसह, मुख्य नगर नियोजक पीडीए