प्रयागराज ब्यूरो । शहर में बने हुए मकान की तलाश में हैं तो आप का एक बार पीडीए से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण फ्लैट के लिए दरवाजा खोल दिया है। नैनी और कालिंदीपुरम में बनाए गए अपार्टमेंट में कुल 527 फ्लैट खाली हैं। इनमें टू बीएचके से लेकर थ्री बीएचके के फ्लैट शामिल हैं। हर अपार्टमेंट में फ्लैट के रेट अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। फ्लैट का क्षेत्रफल वर्गमीटर में हैं। खास बात यह है कि यमुना बिहार और जान्हवी बिहार अपार्टमेंट में च्वाइस के हिसाब से फ्लैट ले सकते हैं। मतलब यह कि जिस फ्लैट को आप पसंद कर लेंगे पीडीए वही निर्धारित पैसा जमा कराकर रजिस्ट्री कर देगा। यह फ्लैट वर्ष 2020-2021 के मूल्य के आधार पर फ्रीज किए जाएंगे। सर्त यह है कि यहां फ्लैट के लिए पहले समय रहते आवेदन करना होगा। अपार्टमेंट का विजिट कोई भी कर सकता है।

च्वाइस से भी दो जगह ले सकते हैं फ्लैट
पीडीए के द्वारा शहर के आसपास एरिया में कई अपार्टमेंट बनाए गए हैं। इन्हीं में से चार अपार्टमेंट दो नैनी व दो कालिंदीपुरम में हैं। अपार्टमेंट बन कर तैयार होने के बावजूद आज भी इन अपार्टमेंटों में काफी फ्लैट खाली हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार बताते हैं कि इसमें दो अपार्टमेंट ऐसे हैं जिसमें आवेदक की च्वाइस के आधार पर फ्लेट दिए जाएंगे। इनमें यमुना बिहार और मौसम बिहार अपार्टमेंट शामिल बताए गए हैं। कहा गया है कि यहां पर इच्छानुसार फ्लैट को लोग पसंद करके ले सकते हैं। बस निर्धारित रेट से पैसा आवेदक को जमा करना होगा। नियमों में कुछ बदलाव नहीं हुए तो यहां फ्लैट के लिए लकी ड्रा जैसे सिस्टम का सामना नहीं करना पड़ेगा। जबकि अन्य दो अपार्टमेंट में फ्लैट के लिए लकी ड्रा फार्मूला विभाग अख्तियार करेगा। इसी के तहत लोगों को फ्लैट दिए जाएंगे। इन चारों अपार्टमेंटों में फ्लैट शेल के लिए कोई भी विभाग से संपर्क करके पंजीकरण करा सकता है। पंजीकरण कराने के लिए अपने कुछ विभागीय नियम व शर्तें हैं। जिसका पालन हर किसी को करना ही होगा। कहा गया है कि सूची में प्रति फ्लैट के लिए निर्धारित मूल्य अनुमानित है। यानी इसमें रेट घटने व बढऩे के भी चांस हैं। इस लिए फ्लैट लेने से पहले बगैर किसी बिचौलिए से संपर्क किए सीधे विभागीय अफसरों व कर्मचारियों से ही बात करें और जानकारी लें।

जानिए कहां पर खाली है कितने फ्लैट
जान्हवी अपार्टमेंट फेज-1 नैनी में कुल 33 फ्लैट खाली हैं इसका क्षेत्रफल 35.94 वर्ग मीटर है और रेट 1,902,438.00 रुपये प्रति फ्लैट है।
यमुना बिहार आवास योजना नैनी अपार्टमेंट में टू बीएचके बी-3 व टू बीएचके बी-4 मिलाकर 152 फ्लैट हैं जिसका क्षेत्रफल 75.29 वर्ग मीटर है, इसका रेट 3,870,000,00 रुपये प्रति फ्लैट है।
इसी तरह जागृति बिहार आवास योजना कालिंदीपुरम में एमआईजी फ्लैट कैटेग्री-1 में 75.83 वर्ग मीटर में बने 19 फ्लैट हैं, जिसकी कीमत 4189920.00 रुपये है।
इसी अपार्टमेंट में एमआईजी फ्लैट कैटेग्री टू फेस टू में 13 फ्लैट हैं जो 54.30 वर्ग मीटर में बने हैं, इसकी कीमत 3702720. 00 रुपये बताई गई है।
जागृति बिहार आवास योजना कालिंदीपुरम में ही फेस थर्ड में सबसे ज्यादा 185 फ्लेट में जो 54.30 वर्गमीटर में बनाए गए हैं। इस फ्लैट की कीमत 3702720. 00 रुपये ही बताई जा रही है।
मौसम बिहार अपार्टमेंट कालिंदीपुरम में भी फ्लैट ले सकते हैं। यहां थ्री बीएचके शरद योजना के 10 फ्लैट हैं, जिसे 133.67 वर्गमीटर में बनाया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 8,528,665,00 है।
मौसम बिहार अपार्टमेंट कालिंदीपुरम में शिशिर योजना के तहत टू बीएचके के 50 फ्लैट हैं जो 102.94 वर्ग मीटर में हैं। इसकी कीमत करीब 6,477,355,00 बताई गई है।
यहीं पर हेमंत योजना के टू बीएचके 33 फ्लैट खाली हैं जिसे 85.51 वर्गमीटर में बना गया है। इसकी कीमत लगभग 5,336,775,00 रुपये है।
इतना ही नहीं इसी अपार्टमेंट में टू बीएचके के 32 फ्लैट बसंत योजना में हैं। जिसे 80.25 वर्ग मीटर में बनाया गया है। इसकी कीमत करीब 5,026,730,00 रुपये बताई जा रही है।

कालिंदीपुरम व नैनी के अपार्टमेंट में खाली फ्लैट के लिए लोग विभाग से संपर्क कर सकते हैं। फ्लैट कई प्रकार के हैं, इस लिए विभाग में आकर लोग जरूरत के अनुरूप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अजीत कुमार, सचिव पीडीए