प्रयागराज ब्यूरो । गर्मी का मौसम अपने चरम पर पहुंच रहा है। इस मौसम में तमाम तरह की बीमारियां फैलने का खतरा होता है। खासकर डायरिया, पीलिया, टाइफाइड आदि। यह सभी बीमारियां दूषित पानी से फैलती हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण हमारे घर में लगी पानी की टंकी भी है। हम महीनों इस टंकी की सफाई नही करते, जिससे इसकी तली पर काई समेत तमाम तरह की गंदगी की परत जम जाती है। जिससे कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए आज ही अपने घर पर लगी टंकी देखकर तय करें कि यह साफ है कि नही?
दो लाख से अधिक है टंकियां
शहर में जलकल संस्थान के 2.14 लाख पानी के कनेक्शन हैं।
देखा जाए तो इन घरों में कम से कम इतनी पानी की टंकियां लगी हुई हैं।
असलियत पर नजर डालें तो इनकी संख्या दो से तीन गुनी भी हो सकती है।
इन टंकियों की क्षमता 300 लीटर से लेकर एक हजार लीटर तक होती है।
रोजाना इसका पानी नहाने से लेकर पीने तक में यूज होता है।
लेकिन इनकी सफाई को लेकर हम एलर्ट नही होते हैं। कई घरों में तो महीनों इन टंकियों की सफाई नही होती है।
ऐसे होगी टंकी की सफाई
पानी की टंकी में काई नजर आ रही है, तो इसे हटाने के लिए बिना पानी को निकाले इसमें ब्लीच या क्लोरीन मिलाकर 11-12 घंटे के लिए छोड़ दें। इसकी मात्रा प्रति 2 लीटर के हिसाब से एक कप होनी चाहिए।
समय पूरा होने के बाद टंकी का पूरा पानी बहा दें। अब बेकिंग पाउडर, विनेगर और पानी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसे अच्छी तरह से टंकी के अंदर सतह पर अच्छी तरह से लगा दें। लगभग एक घंटे तक इसे ऐसे ही छोडऩे के बाद ब्रश या स्क्रब से साफ कर लें।
टंकी को साफ करने के लिए आप डिशवॉश नमक और पानी का पेस्ट भी यूज कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद 15 मिनट बाद ही टंकी को अच्छी तरह से घिसकर साफ कर लें। फिर गुनगुने पानी से पूरी टंकी को अच्छी तरह से धो लें। इससे टंकी अच्छी तरह से साफ हो जाएगी।
इन बातों को करिए फालो
छोटे बच्चों से साफ कराएं टंकी
टंकी में कभी भी चप्पल पहनकर ना जाएं
पैर में प्लास्टिक बांधकर ही टंकी में घुसें
हाथों में ग्लव्स पहनना जरूरी
बिना घुसे टंकी साफ करने के लिए बांस में कपड़ा या ब्रश बांधकर यूज करें
सफाई के दौरान टंकी का पानी इस्तेमाल ना करें
अगर घर में सीमेंट और बालू से बनी टंकी नही है तो प्लास्टिक की किसी अच्छी कंपनी की टंकी लगवाएं।
यह अंदर से भी प्लास्टिक कोटेड होनी चाहिए।
फैक्ट फाइल
प्रयागराज में कुल वाटर कनेक्शन- 2.14 लाख
बूंद बूंद टपकने से एक मिनट में पानी का नुकसान- 0.0024 लीटर
एक घंटे में नुकसान- 0.144 लीटर
एक दिन में नुकसान- 3.456 लीटर
एक सप्ताह में नुकसान- 24.192 लीटर
एक माह में पानी का नुकसान- 103.68 लीटर
यह एक कॉमन बात है और लोग इस पर ध्यान ही देते हैं। जबकि चाहिए कि पानी की टंकी की नियमित सफाई कराई जाए। ऐसा करने से तमाम प्रकार की बीमारियों से आसानी से छुटकारा मिल जाता है। आम जनता में इसको लेकर कम जागरुक है।
डॉ। ऋषि सहाय
एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग
गर्मियों के मौसम में पानी की वजह से तमाम बीमारियां फैलती हैं। महिलाएं पूरे दिन घर पर रहती हैं इसलिए वह इसका शिकार अधिक होती हैं। खासकर तब जब घर में आने वाला पानी साफ न हो। इसके लिए पानी की टंकी की सफाई जरूरी है।
डॉ। सोनिया सिंह
संचालक, नारायण स्वरूप हॉस्पिटल
हमारे देश में लोग जागरुक हैं लेकिन पेयजल के प्रति उनको अधिक जागरुक करना जरूरी है। लोगों को बताया जाना चाहिए पानी की टंकी नियमित रूप से साफ करें और अक्सर इसका ढक्कन बंद रखा जाए। घर में लगवाई जाने वाली टंकी बेहतर क्वालिटी की हो।
राजेश कुमार गुप्ता
ओनर, साई धाम ग्रुप
मैं नियमित रूप से अपने घर के पानी की टंकी की सफाई करती हूं। प्रत्येक माह ऐसा करना चाहिए। सप्लाई के पानी में इतना प्रदूषण रहता है कि उसकी वजह से टंकी के तल में काई और दूसरे तरह की गंदगी की परत जमने लगती है जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नही है।
नेहा श्रीवास्तव, गृहणी