प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायालय प्रयागराज व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसका उदघाटन जनपद न्यायाधीश संतोष राय ने किया। लोक अदालत में कुल 205301 वादो का निस्तारण किया गया। जनपद न्यायाधीश के द्वारा 3 वाद निस्तारित किए गए। फौजदारी के कुल 4216 वादों का निस्तारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय बालमुकुंद द्वारा 18 वादो का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया।

हंसी खुशी हुए विदा
पारिवारिक न्यायालय द्वारा कुल 83 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया। परिवार न्यायालय प्रयागराज से कल कुल 14 जोड़ों की विदाई हुई, सभी दांपत्य जोड़े एक दूसरे को माला पहनकर व मिठाई खिलाकर दांपत्य जीवन का हंसी खुशी निर्वहन करने हेतु न्यायालय से विदा होकर गए। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी उत्तरी राम कुशल द्वारा 345 वादों का निस्तारण करते हुए कुल 135327207 रुपए प्रतिकर प्रदान कराया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी दक्षिणी प्रदीप कुमार द्वारा 94 वादों का निस्तारण करते हुए कुल 39141993 रुपए प्रतिकर प्रदान कराया गया। राजस्व न्यायालय के द्वारा कुल 132718 वादों का निस्तारण किया गया। बैंक के प्री लिटिगेशन के 1702 मामले निस्तारित किए गए। यह जानकारी सुशील कुमारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई ।