प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा सिविल लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में जीवन प्रबंधन की जापानी विधि ईकिगाई पर बिग स्किल्स के सीईओ रवि प्रकाश ने व्याख्यान दिया। बताया कि ईकिगाई लंबे जीवन, प्रसन्नता और आत्म-प्रबंधन की जापानी विधि है। कहा कि दुनिया का सबसे बुजुर्ग एक जापानी महिला थी जिनकी उम्र 116 साल 90 दिन थी। 25 फीसदी जापानी शतायु होते हैं.क्योंकि जापानी लोग तीन आधारभूत सिद्धांतों का पालन करते हैं- वे भूख का मात्र 80 फीसदी खाते हैं, भोजन छोटी प्लेटों में परोसा जाता है और उनका मुख्य आहार बैंगनी शकरकंद है। समूह के साथ आनंद लेते हैं जीवन भरपूर है।
सक्रिय रूप से करना है काम
कहा कि उनके जीवन का उद्देश्य और सक्रिय रूप से काम करना है। वहां की जलवायु भी उनके लंबे जीवन का एक कारक है। इससे पहले प्रोग्राम की शुरुआत इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपी गोयल ने सबका स्वागत किया एवं वक्ता का परिचय दिया.सचिव अपूर्व आगा ने संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डॉ। शान्ति चौधरी ने किया।
प्रोफेसर केके भूटानी, डीयूगुप्ता, संजय पाठक,आनंद कक्कड़, डॉ। विनीता विश्वकर्मा, रत्नेश दीक्षित, डॉ। नवनीत सिंह, अनुपम कुमार, राकेश अग्रवाल, आलोक साह, विभव बाजपेयी आदि ने जीवन के पहलुओं पर चर्चा की।