प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के आईआईटी यानी इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट को लेकर स्टूडेंट्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रविवार को एग्जाम में ऑनलाइन आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। उन्होंने दो घंटे के क्वेश्चन पेपर में साठ सवालों को हल किया। इस दौरान एग्जाम सेंटर पर पिन ड्राप साइलेंस रहा। स्टूडेंट्स का कहना था कि परीक्षा में आया क्वेश्चन पेपर बेहतर था। क्वेश्चन साल्व करने में काफी मजा आया।

दो तरह के थे आप्शन
आईआईटी का फार्म भरने के लिए दो तरह के आप्शन दिए गए थे। ऑनलाइन और आफलाइन। जिन स्टूडेंट ने आनलाइन आप्शन चुना था उनका एग्जाम रविवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कार्यालय में संपन्न कराया गया। दोपहर बारह से दो बजे तक हुए एग्जाम के ठीक पहले सभी पार्टिसिपेंट पहुंच गए थे। ठीक समय पर पेपर शुरू हुआ और इसके बाद बच्चों ने एक एक करके सभी सवालों को हल किया। बता दे कि आईआईटी में कक्षा पांच से बारह तक के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया है। इस एग्जाम के जरिए उनका इंट्रेस्ट आफ एरिया आसानी से पता लगाया जा सकेगा। जिससे उन्हें अपना करियर का चुनाव करने में आसानी होगी।

पैरेंट्स में भी दिखा जोश
रविवार को आईआईटी एग्जाम के दौरान पैरेंट्स में भी जोश दिखा। एग्जाम देने के लिए वह अपने बच्चों को कई किलोमीटर दूर से लाए थे। कुछ बच्चे सिटी के बाहर के एरिया से भी आए थे। पैरेंट््स का कहना था कि आईआईटी अपने तरह का यूनिक एग्जाम है और इसका रिजल्ट पैरेंट्स को उनके बच्चे के करियर का चुनाव करने में काफी हेल्प करेगा। यही कारण है कि वह बच्चों को कई किमी दूर से लेकर एग्जाम सेंटर पर लाए हैं। दो बजे एग्जाम खत्म होने के बाद पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर घर चले गए।