प्रयागराज (ब्यूरो)। इनोवेशन और इंक्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन और आईआईटी भिलाई इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन के बीच शनिवार को महत्वपूर्ण समझौता हुआ। इसका उद्देश्य भारत में स्टार्टअप और उद्यमशीलता के इकोसिस्टम को बढ़ावा देना और नई तकनीकों तथा नवाचारों पर आधारित स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान करना है।
ज्वाइंट प्रोग्राम होंगे
दोनों संस्थान मिलकर तकनीकी स्टार्टअप्स के लिए अनुसंधान और इन्क्यूबेशन, विचारों और नवाचारों का आदान-प्रदान और स्टार्टअप्स के लिए संयुक्त रूप से कार्यशालाओं, सम्मेलनों और सेमिनारों का आयोजन करेंगे। दोनों संस्थान एक-दूसरे के इन्क्यूबेशन केंद्रों के स्टार्टअप्स को बुनियादी ढांचे और मेंटरशिप जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएँ प्रदान करेंगे। समझौते पर प्रो। आरपी तिवारी और प्रशांत माथुर ने हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी देश के नवोदित उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और उनके विकास के लिए एक सशष्ठत और सहयोगी वातावरण तैयार करेगी। इस अवसर पर प्रो। आरपी तिवारी ने कहा कि यह समझौता नवाचार और उद्यमशीलता को नए आयाम देने के लिए है। प्रशांत माथुर ने इसे भविष्य के तकनीकी नवाचारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि यह साझेदारी दोनों संस्थानों के स्टार्टअप्स के विकास में सहायक सिद्ध होगी।