प्रयागराज (ब्यूरो)। व्यापारिक एरिया कटरा में दरवाजे के सामने से निकले नाले पर लोग जाली और पत्थर की चटिया रख दिए हैं। यह जाली और चटिया सफाई कर्मचारियों के लिए बहाने की वजह बन गई है। सफाई कर्मचारी यहां रोड पर झाड़ू लगा देते हैं। मगर नाली और नाले की सफाई करना मुनासिब नहीं समझा जाता है। जिसकी वजह से दोनों तरफ रोड किनारे बनाया गया नाला जाम है। हालात यह हैं कि यदि ठीक से बारिश इस दफा हो गई तो इस नाले से पानी का निकल पाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में इस व्यापारिक क्षेत्र कटरा में जल भराव का होना तय है। यदि ऐसा हुआ तो कटरा के लोगो को बारिश में रोड पर जल भराव का सामना करना पड़ेगा। गंदगी और जल भराव से उत्पन्न होने वाले मच्छर जो परेशान करेंगे वह अलग।

सफाई कर्मी आते हैं, मगर वह सड़क पर झाड़ू लगाकर चले जाते हैं। यदि वह नाली और नाले की सफाई करें तो लोग खुद उनकी बात को कभी नहीं टालेंगे। नाला पर लोहे की जाली या चटिया रखे हैं खुद ही हटा लेंगे।
साहिल, कटरा

कचरे की वजह से नाला पूरी तरह से जाम है। मेयर व पार्षद सफाई कर्मचारियों को नाली व नाला सफाई को लेकर निर्देश देती हैं। मगर सफाई कर्मचारी ही काम चोरी करते हैं।
सौरभ केशरवानी, कटरा

लक्ष्मी चौराहे से लेकर मार्केट के अंदर जाने वाली सड़क के दोनों तरफ मकान और दुकान के सामने नाली है। आज तक सफाई कर्मचारी इसे साफ करना मुनासिब नहीं समझे।
शुभम, कटरा

कहने के बावजदू भी कर्मचारी नहीं सुनते। नाली व नाला साफ रहेगा तो बारिश में जल भराव और मच्छर नहीं होंगे। इसका लाभ यहीं के लोगों को मिलेगा।
मो। विलाल, कटरा

मानसून आने में अभी काफी वक्त है। तब तक नालों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। कटरा में दिक्कत यह है कि दुकानदार नाला सफाई कर निकाले गए कचरे को सामने नहीं रखने देते। बगैर पानी सूखे हम कचरे को हटा नहीं सकते।
अरविंद सिंह, इंस्पेक्टर नगर निगम