कुंभ मेले में लगी रिकार्ड की हैट्रिक, दस हजार से अधिक सफाई कर्मियों ने लगाई झाड़ू

बांग्लादेश के ढाका में बने रिकार्ड को प्रयागराज ने किया ब्रेक

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: तीन दिन और तीन विश्व रिकार्ड। शनिवार को लगातार तीसरे दिन कुंभ मेले में दस हजार से अधिक सफाई कर्मियों ने एक साथ तीन मिनट तक झाड़ू लगाकर गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इसके पहले बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक जगह पर सात हजार से अधिक लोगों ने सफाई का रिकार्ड बनाया था। जिसे कुंभ मेले के सफाई कर्मियों ने ब्रेक कर दिया। अब सबसे बड़े स्वच्छता अभियान के रूप में प्रयागराज के कुंभ मेले को याद किया जाएगा।

मंत्री से संतरी तक ने लगाई झाड़ू

कीर्तिमान स्थापित करने के लिए मेला एरिया की लाल सड़क पर 10 हजार सफाईकर्मी एक साथ उतारे गये

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, एडीजी एसएन साबत, डीआईजी केपी सिंह, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, एडी हेल्थ डॉ। एके पालीवाल, सीएमओ डॉ। मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई इसमें शामिल हुए

प्रोग्राम की मानीटरिंग गिनीज बुक रिकार्ड के निर्णायक मंडल के प्रमुख ऋषिनाथ की टीम ने की

मेले के लाल सड़क सहित लाल सड़क सेक्टर दो, संकट मोचन मार्ग अरैल, कैलाशपुरी, संगम लोअर मार्ग पर झाड़ू लगाया गया।

विश्व में स्वच्छता का प्रतीक बना कुंभ

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है। जहां एक साथ दस हजार से अधिक सफाईकर्मी झाड़ू लगाकर कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय तैयारियों के चलते ही कुंभ को वैश्विक स्तर पर स्वच्छता का प्रतीक माना गया है। खुले में शौच से मुक्त, दुर्गध मुक्त और कूड़े के निस्तारण की सफल प्रक्रिया से यह सब संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी ही कुंभ मेले के हीरो हैं।

मेले की सफाई व्यवस्था के लिए 20 हजार कूड़ादान, 40 डिपर, 40 काम्पेक्टर और अत्याधुनिक तकनीकों को इस्तेमाल किया गया है।

विजय किरन आनंद

मेलाधिकारी