06

माह पहले इलाहाबाद विजिलेंस यूनिट को शासन से मिला था निर्देश

03

लोगों के 2िालाफ यूनिट ने आय से अधिक संपत्ति का केस कराया है

02

लोगों के 2िालाफ जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को 5ोजी गई

43

ला2ा 236 रुपये की कुल आय हुई उप5ाोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के ले2ाकार/शा2ा प्रबंधक राज कुमार गुप्ता की

01

करोड़, 08 ला2ा, 75 हजार, 688 रुपये उप5ाोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के ले2ाकार/शा2ा प्रबंधक राज कुमार गुप्ता ने 2ार्च किए

13

ला2ा 56 हजार 446 रुपये कुल आय हुई जनसंपर्क अधिकारी तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री व चैरिटेबुल ट्रस्ट हंडिया रूद्र मणि मिश्रा की

21

ला2ा 10 हजार 659 रुपये 2ार्च किए जनसंपर्क अधिकारी तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री व चैरिटेबुल ट्रस्ट हंडिया रूद्र मणि मिश्रा ने

43

ला2ा 06 हजार 636 रुपये कुल आय हुई रिटायर्ड अवर अ5िायंता विद्युत वि5ाग रामबाग 2ाण्ड उदय राज सिंह की

01

करोड़, 08 ला2ा, 75 हजार, 688 रुपये 2ार्च किए रिटायर्ड अवर अ5िायंता विद्युत वि5ाग रामबाग 2ाण्ड उदय राज सिंह ने

आय से अधिक स6पत्ति के मामले में जेई से लेकर मंडी सहकारी संघ के शा2ा प्रबंधक तक शामिल

prakashmani.tripathi@inext.co.in

ALLAHABAD: आय से अधिक स6पत्ति र2ाने के मामले में सर्तकता आयोग और विजिलेंस की टीमें ए1िटव हो गई हैं। यही कारण है कि विजिलेंस यूनिट की टीम जिले में लगातार ऐसे लोगों पर नजर र2ो हुए है, जिनके पास आय से अधिक स6पत्ति की सं5ावना है। ऐसे मामलों में जांच के दौरान छह माह में विजिलेंस इलाहाबाद यूनिट ने तीन लोगों के 2िालाफ अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया है। टीम ने इन लोगों की आय और उनकी स6पत्तियों की पूरी डिटेल एकत्र कर उनके 2िालाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया और आगे की कार्रवाई के लिए शासन को 5ोज दिया। शासन का निर्देश मिलने के बाद यूनिट की ओर से आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

दो के 2िालाफ दर्ज होगा मुकदमा

आय से अधिक स6पत्तियों की जांच में जुटे विजिलेंस टीम के पास जिले में दो लोगों के बारे में जानकारी हुई है। विजिलेंस यूनिट की टीम इन लोगों के 2िालाफ 5ाी जांच कर रही है। जांच पूरी होने और साक्ष्य एकत्र करने के बाद टीम पूरी डिटेल शासन को 5ोज देगी। शासन की मंजूरी मिलने के बाद इन लोगों के 2िालाफ 5ाी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

बड़े नाम हैं शामिल

मई से लेकर अब तब विजिलेंस की टीम ने तीन लोगों के 2िालाफ आय से अधिक स6पत्ति का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी व चैरिटेबुल ट्रस्ट हंडिया, उप5ाोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के ले2ाकार/शा2ा प्रबंधक व रिटायर्ड अवर अ5िायंता विद्युत वि5ाग रामबाग 2ाण्ड शामिल हैं। जांच टीम ने धूमनगंज थाना और जार्ज टाउन थाना में 5ाी आय से अधिक स6पत्ति का मुकदमा दर्ज कराया है।

नाम मु.अ.सं. थाना अधिक स6पत्ति का प्रतिशत

रूद्र मणि मिश्रा 636/17.8.2017 हंडिया 56 प्रतिशत

राजकुमार गुप्ता 1410/ 5.12.2017 धूमनगंज 153.3 प्रतिशत

उदयराज सिंह 1410/13.12.2017 जार्जटाउन 153 प्रतिशत

शासन के निर्देश पर मई से लेकर अब तक तीन लोगों के 2िालाफ आय से अधिक स6पत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो अन्य लोगों की फाइल शासन को 5ोजी गई है। मंजूरी के बाद कार्रवाई होगी।

शैलेश कुमार यादव, एसपी विजिलेंस