prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद म्युजियम में गुरुवार को प्रयागराज परिक्षेत्र में गंगा की सांस्कृतिक विरासत शीर्षक प्रदर्शनी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उद्घाटन किया। इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम से राज्यपाल का काफिला सीधे इलाहाबाद म्युजियम पहुंचा। जहां पर राज्यपाल ने म्युजियम के आनंद कुमार स्वामी प्रदर्शनी कक्ष में लगी प्रर्दशनी का शुभारंभ किया। निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय डॉ सुनील गुप्ता ने राज्यपाल व अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता को प्रर्दशनी का भ्रमण कराया। इसके पश्चात संग्रहालय में प्रस्तावित आजाद वीथिका की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मीटिंग में राज्यपाल ने दिए निर्देश

इलाहाबाद म्युजियम पहुंची राज्यपाल ने नवनिíमत सीसीटीवी कंट्रोल रूम, उच्चीकृत पावर सब स्टेशन व फायर अलार्म सिस्टम का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने म्युजियम के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें प्रस्तावित आजाद वीथिका के निर्माण की अंतिम स्वीकृति प्रदान करते हुए संग्रहालय परिसर में बाहर व भीतर बच्चों के लिए क्रियात्मक गतिविधियों से युक्त पार्क निर्माण का निर्देश दिया। जिसमें राक पेंटिंग व प्राचीन लिपियों के सीखने व आत्मनिर्भर भारत के तहत बनने वाले खिलौनों को लगाने का निर्देश। साथ ही संग्रहालय की वीथिकाओं में डिजिटल कैप्शन लगाने का सुझाव दिया और संग्रहालय को विश्वविद्यालयों से शोध को बढ़ावा देने के लिए सहयोग का सुझाव दिया। मीटिंग में अपर मुख्य सचिव महेश कुमार, निदेशक इलाहाबाद म्युजियम डॉ सुनील गुप्ता, डीएम भानुचंद गोश्वामी,वित्त एवं लेखाधिकारी राघवेन्द्र सिंह, एन.रामदास अय्यर, एनसीएसएम दिल्ली, डॉ क्षेत्रपाल, डॉ ओंकार ए वानखेड़े समेत अन्य लोग मौजूद रहे।