प्रयागराज ब्यूरो । आज इंदिरा मैराथन है। ऐसे में सुबह छह बजे से 11 बजे तक शहर की कई सड़कों पर आम शहरियों का प्रवेश बंद रहेगा। ऐसे में जरुरी काम से निकलना हो तो फिर घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें। वरना दिक्कत हो सकती है।

इंदिरा मैराथन की वजह से सुबह छह बजे से आनंद भवन से तेलियरगंज, म्योहाल, धोबी घाट चौराहा, हीरा हलवाई चौराहा, डीआईजी ऑफिस चौराहा, एजी आफिस, सांई मंदिर, इंदिरा गांधी चौराहा, पोलो ग्राउंड चौराहा, हाईकोर्ट, हनुमान मंदिर, गिरिजा घर चौराहा, काफी हाउस, सुभाष चौराहा, बिग बाजार, रोडवेज चौराहा, कस्टम आफिस, हनुमान मंदिर चौराहा तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

इसी तरह सीएवी कालेज, पन्ना लाल रोड, स्वरूपरानी मार्ग, मेडिकल चौराहा, केपी कालेज गेट, सीएमपी डाटपुल, देहाती रसगुल्ला, बैरहना चौराहा, बैरहना नया पुल तिराहा, नया पुल चुंगी, महेवा गेट चौराहा, बड़ौदा ग्रामीण बैंक, रीवा रोड, चाका ब्लाक के पास, नंद किशोर पीजी कालेज चौराहा, उमर गंज, मामा भांजा तालाब, भलरा चौराहा, दांदूपुर में सुबह 11 बजे तक यातायात बंद रहेगा।

इंदिरा मैराथन के लिए कई प्रमुख मार्गों पर आम शहरियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। हर प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। आम शहरी प्रमुख मार्गों के बजाए लिंक रोड से आवागमन कर सकते हैं।

अमित सिंह, इंस्पेक्टर, ट्रैफिक विभाग