प्रयागराज ब्यूरो । अमिताभ च्च्चन स्पोर्टस काम्पलेक्स में तृतीय संजय गुप्ता मेमोरियल विश्व स्क्वैश फेडरेशन और पीएसए सेटेलाइट टूर टूर्नामेंट का आगाज होगा। प्रतियोगिता नौ फरवरी से शुरू होकर 12 तक चलेगी। प्रतियोगिता के सारे मैच सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आयोजन इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट फेडरेशन के द्वारा किया जा रहा है। इससे पहले भी दो बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है मगर वे दोनों प्रतियोगिताएं नेशनल लेवल पर आयोजित कराई गई थी। अबकी बार यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित कराई जा रही है। जिसमें

भारत के शीर्ष स्क्वैश खिलाडिय़ों के साथ-साथ श्रीलंका और यूनाइटेड किंगडम के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे।

प्रयागराज में पहली बार हो रही प्रतियोगिता

इलाहाबाद स्क्वैश एसोसिएशन के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डीपी सिंह ने बताया कि

प्रयागराज में पहली बार स्क्वैश की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे कुल 295 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमे 289 खिलाड़ी भारत के विभिन्न राज्यों से और 6 खिलाड़ी विदेशी है। जिनमें चार खिलाड़ी श्रीलंका के और दो खिलाड़ी यूनाइटेड किंगडम के है। यह दोनों खिलाड़ी महिला खिलाड़ी है। इलाहाबाद स्क्वैश एसोसिएशन के संरक्षक नवीन सिंह ने बताया की स्क्वैश को अब ओलंपिक में शामिल कर लिया गया है।

तो कम से कम एक खिलाड़ी अपने शहर का हो जो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर सके। जिससे हमारे देश के साथ हमारे प्रदेश का नाम भी रोशन हो।

मिलेगी इनाम राशि

इस प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद साबिर ने बताया की इस प्रतियोगिता में सिर्फ सीनियर खिलाडिय़ों को ही इनाम की राशि दी जाएगी। जिसमे हर कटेगरी के अंतिम चार में आने वाले खिलाडिय़ों को बीस-बीस हजार की धन राशि प्रदान की जाएगी। जबकि जूनियर खिलाडिय़ों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।