प्रयागराज (ब्‍यूरो)। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 के 551 पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) जून में भर्ती करने जा रहा है। इसके साथ ही चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास उत्तर प्रदेश के तहत संभागीय विख्यापन अधिकारी के एक पद पर भी भर्ती होगी। आयोग ने साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है और इसके बाद परिणाम भी जारी हो जाएंगे।

21 जून तक चलेगी प्रक्रिया
यूपीपीएससी के इन पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया 10 जून से शुरू होकर 21 जून तक चलेगी और जून के अंतिम सप्ताह तक सभी पदों के चयन परिणाम की घोषण हो जाएगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथ) में चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 आर्थोपेडिशियन के 22 पदों के लिए साक्षात्कार सबसे पहले 10 एवं 11 जून को होंगे। इसके बाद 12, 13 एवं 14 जून को चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 ईएनटी स्पेशलिस्ट के 25 और चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 पैथोलाजिस्ट के 21 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित होंगे। चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 आफ्थोमोलाजिस्ट के 23 पदों पर भर्ती के लिए 18 एवं 19 जून को साक्षात्कार होंगे। 20 और 21 जून को चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 एनेस्थेटिस्ट के 460 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन होगा। चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में संभागीय विख्यापन अधिकारी के एक पद के लिए इंटरव्यू 15 जून को आयोजित किया जाएगा।

डर्मेटोलाजिस्ट के 52 में से 48 पद खाली
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एलोपैथी के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 डर्मेटोलाजिस्ट का चयन परिणाम जारी कर दिया है। डर्मेटोलाजिस्ट के 52 पदों में अनारक्षित श्रेणी के 12, ओबीसी के 20, एससी के 14, एसटी के एक, ईडब्ल्यूएस के पांच तथा क्षैतिज आरक्षण के तहत 10 पद महिला, एक पद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और दिव्यांग श्रेणी के दो पदों के लिए 22 मई को साक्षात्कार लिया था। इसमें चार अभ्यर्थियों उर्जाश्वेता सिंह, सुमैया फैजान, विक्रांत चौबे और अशोक कुमार मीणा को चयनित घोषित किया गया। अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 48पद खाली रह गए। इनके पुर्नविज्ञापन की संस्तुति की गई है।

अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने से खाली रह जा रहे हैं पद
आयोग सात विधाओं के परिणाम घोषित कर चुका है। 27 मई को साक्षात्कार में कोई भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचने की वजह से चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 रेडियोलाजिस्ट के सभी 70 पद और प्लास्टिक सर्जन के 50 में से 46 पद खाली रह गए थे। इससे पूर्व आयोग फोरेंसिक स्पेशियलिस्ट 57 पदों में से चार, गैस्ट्रोफिजिशियन के पांच पदों में दो, नेफ्र ोलाजिस्ट के 20 पदों में एक, न्यूरो फिजिशियन के 19 पदों में चार और कार्डियोलाजिस्ट के 134 में से मात्र छह पदों पर चयन परिणाम घोषित कर चुका है।