प्रयागराज (ब्यूरो)। कैट (कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स) की ओर से शहर में महाकुंभ को लेकर चल रही खोदाई का विरोध किया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गोयल ने कहाकि इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। दुकानों के आगे गहरी खुदाई करके नाली के लिए सरिये डाल दिए गए हैं जिसके के कारण ग्राहक को अनियंत्रित होने पर गिर जाने पर घायल होने का डर बना रहता है। इन कारणों से ग्राहक बाजार आने से बच रहे हैं।
धूल से सामान बचाना मुश्किल
व्यापारी अंशुल अग्रवाल ने कहाकि खुदाई कि मिटटी और गिट्टी बालू सब सड़क पर पड़ी है जो गाडिय़ों के गुजरने के कारण उड़ती है और दुकानों के अंदर आ जाती है। जिस कारण दुकान में रखा हुआ माल भी गन्दा होता है और दूकान में भी धूल जमा हो जा रही है। खाद्य व्यापारी अजय केसरवानी ने कहाकि हम कितना भी ढक लें पर धूल के कण सामान में चले जाते हैं और ग्राहक नाराज होकर सामान वापिस कर जाता है। मनोज अग्रवाल ने कहाकि इस बेतरतीब विकास के कारण जो पूरे शहर में जाम लगता है उसको देख कर अब ग्रामीण इलाकों के ग्राहक भी शहर नहीं आना चाहते हैं।
इन सब से बचने के लिए ही ग्राहक ऑनलाइन खरीद करने लगा है। अजय अग्रवाल का कहना था कि दुर्गा पूजा, नवरात्री, करवा चौथ, दीपावली जैसे बड़े त्यौहार नजदीक हैं और शहरी ही नहीं ग्रामीण इलाकों के दुकानदार इन त्योहारों के लिए अपनी तैयारी शुरू कर देते हैं। जिस गति से काम चल रहा है उसको देख कर यह नहीं लगता है कि त्यौहार तक काम पूरा हो पायेगा।