प्रयागराज ब्यूरो । अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो पानी की बोतल घर से ले जाने की जरुरत नहीं है। जंक्शन पर वॉटर एटीएम शुरू हो गया है। यहां पर बंद बोतल से सस्ते दर में पानी मिलता है। वॉटर एटीएम शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिल गई है। प्रयागराज जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर वॉटर एटीएम लगाया गया है। जहां पर पानी के साथ बोतल भी मिलती है।

बोतल बंद पानी खरीदना मजबूरी
ट्रेन से यात्रा के दौरान बोतल बंद पानी खरीदना यात्रियों की मजबूरी हो जाती है। रेलवे जंक्शन पर पंद्रह रुपये में एक लीटर बोतल बंद पानी मिलता है। पानी खत्म होने के बाद नई बोतल खरीदनी पड़ती है।

वॉटर एटीएम में सस्ता है पानी
जंक्शन में लगे वॉटर एटीएम में पानी सस्ता मिलता है। अगर यात्री के पास बोतल है तो वह एक लीटर पानी पांच रुपये में ले सकता है। जबकि अन्य स्टॉल से नई बोतल पानी पंद्रह रुपये में एक लीटर वाला मिलता है। ऐसे में वॉटर एटीएम जंक्शन पर खुलने से यात्रियों को सहूलियत हो गई है।


3 रुपये में आधा लीटर पानी रीफिल कराने पर।
5 रुपये में आधा लीटर पानी बोतल सहित।
5 रुपये में एक लीटर पानी रीफिल कराने पर।
8 रुपये में एक लीटर पानी बोतल सहित।
8 रुपये में दो लीटर पानी रीफिल कराने पर।
12 रुपये में दो लीटर पानी बोतल सहित।
20 रुपये में पांच लीटर पानी रीफिल कराने पर।
25 रुपये में पांच लीटर पानी बोतल सहित।


वॉटर एटीएम से लोगों को बहुत सुविधा हुई है। रोजाना सैकड़ों यात्री वॉटर एटीएम से पानी लेते हैं। यात्री वॉटर एटीएम की सुविधा से संतुष्ट हैं।
आलोक कुमार, वेंडर, वॉटर एटीएम

आठ प्लेटफार्म पर लगा है वॉटर एटीएम
एक से लेकर आठ नंबर तक सभी प्लेटफार्म पर वॉटर एटीएम लगाया गया है। अभी एक प्लेटफार्म पर एक वॉटर एटीएम लगाया गया है। यात्रियों की डिमांड देखते हुए आने वाले समय में वॉटर एटीएम की संख्या बढ़ाई जा सकती है।