प्रयागराज (ब्यूरो)। हिंदी दिवस पर शहर के स्कूलों, कालेजों समेत अन्य संस्थाओं पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने हिंदी के महत्व को बतलाते हुए इसे अपना गर्व बतलाया। बच्चों में हिंदी में काव्य पाठ, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताएं, सुलेख आदि आयोजित कराए गए। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए हिंदी के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया।
सनातन संस्कृति की मान और सम्मान है हिंदी
सनातन एकता मिशन के तत्वावधान में में हिंदी दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भाषा उत्सव 2024 का आयोजन हिंदुस्तानी अकादमी के सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें देश के नामचीन रचनाकारों ने हिंदी भाषा के प्रति समर्पित कविताएं पढ़ी, साथ ही देश व समाज को इंगित करते हुए एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि ब्रह्मचारी श्रीधरानंद जी महाराज ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार गिरी अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद में कहा कि हिंदी आज वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक हो चुकी है। अध्यक्षता कर रहे अशोक पाठक ने कहा कि हिंदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित कवि सम्मेलन सनातन एकता मिशन के हर वर्ष किया जाएगा। स्वागत भाषण राजेंद्र पांडे ने किया। डॉ आभा श्रीवास्तव मधुर ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए वाणी वंदना की और काव्य पाठ कर स्रोतों को आह्लादित का डाला। उन्होंने पढ़ा, आपके आईने में अगर मैं नहीं, आप चेहरे से अपने मुकर जाइए। हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भरपूर हंसाया। हम अपना दर्द बांटे या ना बांटे, भूलाकर सारे गम अपने सभी के संग खुशी बांटे। फरीदाबाद से पधारे ओज के प्रखर हस्ताक्षर उपेंद्र पांडे ने अपनी कविताओं से श्रोताओं में जोश भर डाला। दिल्ली से पधारे राधाकांत पांडे ने अपनी पंक्तियों से श्रोताओं को आह्लादित कर डाला।
श्रोताओं का कर दिया मुग्ध
कवि सम्मेलन के संयोजक प्रख्यात गीतकार शैलेंद्र मधुर ने अपने गीतों रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर डाला। उन्होंने पढ़ा, सनातन संस्कृति की मान और सम्मान है हिंदी, भगत आजाद औ अशफाक की यशगान हिंदी कबीरा सूर तुलसी औ निराला ने कहा सबसे, राम औ कृष्ण की भाषा है, हिंदुस्तान है हिंदी। हास्य कवि नजर इलाहाबादी ने अपनी रचनाओं से लोगों को भरपूर गुदगुदाया। उन्होंने पढ़ा संगम की दोनों नदियां गंगा व कालिंदी है छोड़ो यह सब सुनो ध्यान से भारत भाषा मै हिंदी हूं। युवा गीतकार जितेंद्र मिश्रा जलज ने अपने गीतों से लोगों का दिल जीत लिया। कवि सम्मेलन में संरक्षक देवराज पाठक, प्रदेश अध्यक्ष सीता शरण शास्त्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्पना पाठक, राष्ट्रीय महासचिव विपुलेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष दिलीप द्विवेदी, प्रदेश सचिव नीरज दीक्षित, प्रदेश सचिव मनोज श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष, अनूप त्रिपाठी, जिला सचिव रंजना सिंह,मीडिया प्रभारी अनिल पांडे,शैलेंद्र अवस्थी, पिंडीवाषा जी, देवेंद्र नाथ मिश्रा आदि रहे।
आर्य कन्या में स्वच्छता पखवाड़ा व मनाया हिंदी दिवस
आर्य कन्या इंटर कालेज हिंदी दिवस एवं एक से 15 सितंबर तहत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विविध कार्यक्रम हुए। प्रबंधक पंकज जायसवाल, उप प्रधानाचार्य आशा श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वच्छता जागरूकता संबंधी कला प्रदर्शनी, भाषण, कविता पाठ, हिंदी दिवस संबंधी साहित्यिक गतिविधियां हुई। अपने संवाद में बच्चों के भविष्य हेतु इस अभियान से जुड़कर विद्यालय को चरमोत्कर्ष तक पहुंचाने के लिए एक और कदम की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन वंदिता आस्थाना ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना पाठक, चीफ प्रॉक्टर डॉ रंजना त्रिपाठी, प्रॉक्टर नीना प्रजापति, ऋतु अरोरा, वंदना मिश्रा ,रंजना पांडे, नीलम श्रीवास्तव ,अनुपमा सिंह, शारदा,कांता, कांति, सुषमा, रुचि, मीनाक्षी,आकांक्षा सिंह एवं सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।
हिंदी हमारी संस्कृति व धरोहर की पहचान
महावीर पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर प्रणव त्रिपाठी और संस्कृति त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में, मुख्य अतिथि ने हिंदी को हमारी मातृभाषा, संस्कृति की पहचान और धरोहर बताया। उन्होंने हिंदी के वैश्विक प्रभाव और विभिन्न महापुरुषों के योगदान की सराहना की। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
निबंध प्रतियोगिता
स्वर्ण पदक- आयुष मणि, अर्चिता सिंह, श्रेया
रजत पदक आराध्या, तान्या
- कांस्य पदक- कार्तिकेय, आस्था पांडे, अमृता सिंह
श्रुति लेख प्रतियोगिता
स्वर्ण पदक- आयुष्मान
रजत पदक- मान्य पांडे
कांस्य पदक- श्रुति विश्वकर्मा
काव्य पाठ प्रतियोगिता
- स्वर्ण पदक- खुशी पाल
- रजत पदक- आराध्या
- कांस्य पदक- प्रांसी
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
- स्वर्ण पदक- गरिमा, आराध्या
- रजत पदक- अर्पिता त्रिपाठी, रत्नांग सेठ
- कांस्य पदक:- आस्था पांडे, वैष्णवी
- आकृति प्रतियोगिता
- स्वर्ण पदक- आकृति जायसवाल
- रजत पदक- अंशिका सिंह
- कांस्य पदक- मुस्कान सिंह
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन श्रेया सिंह ने किया और प्रतियोगिता का संपादन आशुतोष मिश्र ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रज्ञा पांडे, कुलदीप दुबे, सर्वेश अजीत, अंकित पांडे, नवीन तिवारी, मयंक राय, जगदीश माथुर, विमल यादव, विनीता यादव, महिमा सेठ, संजय सिंह, अमला शंकर यादव, सत्यम श्रीवास्तव, राजीव पाठक, संयोगिता, सुमन सिंह, अंजलि, दिव्या, अगम मेहरोत्रा प्रमुख रूप से शामिल थे. - विद्या वाहिनी में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
विद्या वाहिनी के प्रांगण में शुक्रवार को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल 'भूतपूर्व गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120Ó रहे एवं अन्य अतिथिगण डॉ। गीता मेम 'कम्युनिटी सर्विसÓ, रोटेरियन पूनम रे 'चेयरमैन हिंदी दिवसÓ, नंदिनी तिवारी 'अध्यक्ष लिटरेसीÓ, प्रकाश दवे, श्रुति, प्रवीण गुप्ता, संजीव चंदा, अलका माथुर, अपराजिता, अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
इसके बाद बच्चों ने 'गंगा बहती है क्योंÓ गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नंदिनी वर्मा ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में हास्य रस कवि साई साहू को प्रथम पुरस्कार, नमन मिश्रा एवं उत्कर्ष त्रिपाठी को द्वितीय पुरस्कार, रतन केसरवानी को तृतीय पुरस्कार तथा तोशानि श्रीवास्तव, सारस्वत मौर्य व अप्रतिम को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक अभिषेक वर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया. - जगत तारन गोल्डेन जुबिली बना समग्र विजेता
जगत तारन में गोल्डेन जुबिली स्कूल में हिंदी दिवस पर अंतरविद्यालयीय प्रतियोगिता वगीशा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाइकोर्ट के न्यायाधीश चंद्र कुमार राय रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय संस्कृत विवि गंगा नाथ झा से अवकाश प्राप्त डा शैल कुमारी, एलआइसी के श्री कुमार कुंतल कवि तथा गीतकार शैलेंद्र मधुर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें श्री कृष्ण के जीवन प्रसंग पर आधारित नृत्य नाटिका प्रतियोगिता, महाकुंभ एक परिदृश्य विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में करीब 21 विद्यालयों के करीब 320 बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। नृत्य नाटिका प्रतियोगिता में प्रथम जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल, द्वितीय सेमस्टार ग्लोबल स्कूल, तृतीय महर्षि विद्या मंदिर नैनी को मिला. - पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम सेमस्टार ग्लोबल स्कूल, द्वितीय जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल, तृतीय डीपी पब्लिक स्कूल रहा। जबकि हिंदी टंकण प्रतियोगिता में प्र्रथम जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल, द्वितीय सेंट पीटर्स एकेडमी, तृतीय डीपी पब्लिक स्कूल रहा।
प्रतियोगिता को ओवरआल चैंपियन जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल प्रथम, उपविजेता डीपी स्कूल एवं द्वितीय उपविजेता महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर रहा। इस दौरान जगत तारन एजुकेशन सोसाइटी के सचिव संजीव चंदा, प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने बच्चों की हौसला अफजाई की। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी असीम मुखर्जी, अमित नियोगी, सुब्रतो सेन, प्रणव गांगुली, अरिंदम घोष आदि मौजूद रहे. - पेंशनर्स ने मनाया हिंदी दिवस
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन में सम्पन्न हुई। पेंशनर्स द्वारा हिंदी दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। अनेक सदस्यों ने हिंदी के महत्व पर सुंदर कविताएं सुनाई। इस दौरान उच्च न्यायालय और कैट जयपुर के हाल में पारित आदेशो के क्रम में निर्णय लिया गया। बताया कि संगठन के पेंशनर्स भी उच्च न्यायालय में सामूहिक रूप से रिटायरमेंट के 11 वर्ष के बाद राशिकरण की कटौती न किये जाने और जिनकी अधिक कटौती की जा चुकी है उसे ब्याज समेत लौटाने हेतु याचिका दायर करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि चुंकि जिलाधिकारी से बार बार अनुरोध के बावजूद, पेंशनर्स दिवस की मीटिंगों में पिछले कई वर्षों से लंबित चले आ रहे बिंदुओं पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। बैठक में प्रमुखरूप से डॉ पी के सिन्हा, डॉ सुधा प्रकाश, भगवती प्रसाद, सर्वेश कुमार मिश्रा, साधु शरण उपाध्याय, प्रेमा राय, तुलसी राम, हरीश कुमार श्रीवताव, एम एच चौधरी, एस के साहू, मसूर्यादिन, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे. - मधु वाचस्पति इंटर कालेज में काव्य पाठ व भाषण प्रतियोगिता
मधु वाचस्पति इंटर कालेज, सुलेम सराय में हिंदी दिवस पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। विद्यार्थियों के बीच काव्य पाठ प्रतिस्पर्धा, मुहावरे तथा लोकोत्तियां प्रतियोगिता, भाषण एवं हिन्दी की विभिन्न विद्याओं पर आधारित कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक डॉ। वाचस्पति बारा, विधायक ने दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शारदा मिश्रा व उप प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण द्वारा उपस्थित लोगों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया.वाद-विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय 'क्या विद्यालयी शिक्षा घरेलू शिक्षा से बेहतर हैÓ तथा 'हिन्दी भाषा बनाम अन्य भाषाÓ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता रखी गयी। प्रतियोगिता का परिणाम अतिथि एवं आचार्य सर्वानन्द राय व पवन कुमार यादव द्वारा सार्वजनिक किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य रामबाबू द्वारा किया गया.