प्रयागराज ब्यूरो । मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद प्रयागराज के एमपी हाल में तीन दिवसीय यूथ सम्मिट उद्भव 2023 स्टार्टअप और इनोवेशन का आगाज संस्थान के निदेशक प्रोप्त आरएस वर्मा व चीफ गेस्ट मेयर गणेश केसरवानी व स्पेशल गेस्ट आयकर आयुक्त डॉक्टर शिखा दरबारी और इंस्टिट्यूट इन्नोवेशन काउंसिल एमएनआईटी के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिमेष ओझा ने दीप प्रज्वलित करके किया। प्रो। वर्मा ने कहा कि आईआईसी द्वारा आयोजित इस यूथ सम्मिट का उद्देश्य उन महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करना है जो अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। जो अपने क्रांतिकारी विचारों से समाज में बदलाव लाना चाहते हैं। उन्होंने संस्थान के छात्रों को उद्भव में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
भारत के ऋषि-मुनी हैं नजीर
चीफ गेस्ट मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने अपने विभिन्न आविष्कारों से मानव जाति को बेहतर बनाने में योगदान दिया है। उन्होंने भारत में दिन-ब-दिन बढ़ रही डिजिटल टेक्निक की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भारत को विकसित देश बनाने की जिम्मेदारी निभाएं। रिसर्च, नवाचारों के बल पर वह यह काम कर सकते हैं। वेदों से स्पष्ट है कि भारत विज्ञान में कितना आगे था। भारत का योग आज विश्व में पहचाना जा रहा है। जब दुनिया युद्ध में उलझी है भारत निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है जो उद्यमशीलता में रुचि रखते हैं। आप नौकरी देने वाला बनिए लेने वाला नहीं। स्पेशल गेस्ट शिखा दरबारी ने कहा कि अवशेष उत्पाद, अपशिष्ट पदार्थों को प्रवाहित करने की मानसिकता धार्मिक है। इसलिए, छात्रों को इस समस्या से निपटने के लिए इनोवेशन पर काम करना चाहिए। आईआईसी के अध्यक्ष प्रो। अनिमेष ओझा ने नवाचार, आविष्कार और उद्यमिता के बारे में विस्तार से बताया जो व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नवाचारों और डिजाइन के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। डॉक्टर अनुभव रावत, छात्र समन्वयक सजल कुमार, आदित्य जैन, स्तुति जैन, अंशिका पटनायक के साथ संस्थान के अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।