प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर में रात होते ही बेवजह तमाम लोग गाडिय़ां लेकर तफरी करने रोड पर निकल पड़ते हैं। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इनके जरिए रोड पर स्टंट भी किए जाते हैं। बुधवार रात आईजी और एसएसपी खुद चेकिंग पर निकले। टीम के साथ निकले अधिकारी शिवकुटी थाना क्षेत्र जा पहुंचे। अफसरों के क्षेत्र में होने की खबर सुनते ही शिवकुटी पुलिस भी पहुंच गई। अधिकारियों द्वारा यहां बगैर किसी काम के सड़कों पर बाइक व कार से घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई। बिना हेलमेट मिले कई बाइक चालकों का चालन भी किया गया। अधिकारियों ने कई युवकों को बेवजह रात में नहीं घूमने की हिदायत भी दी।

By: Inextlive | Updated Date: Thu, 10 Nov 2022 00:51:28 (IST)