प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अंतराज्यीय इस गैंग में सरगना जैकी समेत ज्यादातर गुर्गे मध्य प्रदेश के हैं। यह गैंग तीन दिन पूर्व ही प्रकाश में आया था। सिविल लाइंस स्थित होटल में एक न्यायाधीश की भतीजी का रिंग सेरेमनी थी। इस रिंग सेरेमनी प्रोग्राम में लोगों की नजरों को धोखा देते हुए शातिर जैकी लाखों की ज्वैलरी से भरा बैग पार कर दिया था। मामला सिविल लाइंस थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। एसएसपी द्वारा मौके का मुआयना किए जाने के बाद कुल पांच टीम इस केस के खुलासे में लगाई गई। मामले की तफ्तीश करते हुए टीम मध्य प्रदेश तक जा पहुंची। वहां पुलिस को मालूम चला कि जैकी गैंग का सरगना और कुछ गुर्गे कहीं नैनी में रहते थे। पुलिस टीम नैनी में एक्टिव हुई तो पता चला कि जैकी गुर्गों के साथ नैनी स्थित चकरघुनाथ निवासी पंकज सिंह पुत्र फूल कुमार सिंह के यहां किराए पर रहता था। पंकज मूल रूप से चित्रकूट जनपद का निवासी है।

पांच एक साथ पकड़े गये थे

इतना सब कुछ प्रकाश में आने के बाद पंकज के नैनी स्थित घर पर पुलिस दबिश दी और जैकी समेत उसके पांच गुर्गे गिरफ्तार किए गए। होटल से चोरी ज्वैलरी व कैश भी बरामद हुए। दबिश के दौरान शातिर सटोरिया व गैंग को संरक्षण देने वाला पंकज घर से रात का फायदा उठाते हुए भाग निकला था। शुक्रवार को गैंग की वांछित सरगना जैकी की नानी बीना बाई, कार ड्राइवर रजेंद्र कुमार, कार मालिकिन संगीता पत्नी राजेंद्र निवासीगण मध्य प्रदेश पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। बताते चलें कि इसके पूर्व गुरुवार को गैंग को संरक्षण देने वाला सटोरिया पंकज सिंह भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था। इस तरह अब जैकी गैंग के चार गुर्गों पर इनाम घोषित हो चुका है।

गैंग को नैनी में संरक्षण देने वाले वांछित पर पहले ही इनाम घोषित किया गया था। अब सरगना की नानी सहित तीन और पर इनाम घोषित कर दिया गया है। इन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बाहर भेजी गई।

अजय कुमार एसएसपी प्रयागराज