प्रयागराज ब्यूरो । जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 5, 6 और 7 जून को कम्प्यूटर आधारित होनी है। यह जानकारी एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग प्रयागराज मध्य क्षेत्रीय केंद्र की ओर से दी गई है। बता दें कि सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के लिए जेई भर्ती परीक्षा होगी। इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेने जा रहे हैं।
चार दिन पहले मिलेगी जानकारी
प्रयागराज केंद्र की वेबसाइट पर उन लोगों का प्रवेश पत्र डाउन लोड किया जा सकता है, जिन्होंने उप्र और बिहार राज्य में अपना परीक्षा केंद्र चुना है। वेबसाइट पर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का शहर और अपनी परीक्षा की पाली की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक परीक्षा से चार दिन पहले जिले में एलॉट परीक्षा केंद्र की डिटेल भी अभ्यर्थी प्राप्त कर सकेंगे। एसएससी के अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भी प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफल हो जाएंगे, वह इसके बाद दूसरी परीक्षा में बैठ सकेंगे। देश के सभी शहरों में एक साथ इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर अभ्यर्थियों को एसएससी द्वारा पूर्व में सूचित किया जा चुका है।